बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी का इस्तीफा मांगने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा से नाराज कुछ कथित पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ पोस्टर निकाला है जिसमें उन्हें भ्रष्ट नेता के तौर पर दर्शाया गया है. बीजेपी ने इस तरह के पोस्टर की निंदा की है.
खबरों के अनुसार दिल्ली में गुरूवार की सुबह एक बड़ा पोस्टर देखा गया जिसमें सिन्हा पर भ्रष्ट नेता होने का आरोप लगाया गया है.
यशवंत सिन्हा ने पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसने भी पोस्टर लगाया है वे आगे आएं और अपनी पहचान बताएं. उन्होंने यह भी कहा कि वह अज्ञात लोगों द्वारा लगाये पोस्टर पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते.
उधर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने सिन्हा द्वारा गडकरी का इस्तीफा मांगे जाने के मामले में तो कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर की भर्त्सना करते हुए कहा कि जिन शरारती तत्वों ने यह पोस्टर लगाया है पार्टी उनकी निंदा करती है.