आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है. जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान से आया आतंकवादी जिंदा पकड़ा गया है. सेना ने आतंकी को राफियाबाद एनकाउंटर के दौरान पकड़ा है.
लश्कर से जुड़ा है आतंकी
आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी आतंकी का ताल्लुक लश्कर-ए-तैयबा से है. सज्जाद अहमद नाम के इस आतंकी ने सुरक्षा बलों के सामने कबूल किया है वह पाकिस्तानी है और हाल ही में सीमा पार करके आया है. इसकी उम्र 22 साल है.
मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया आतंकी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मार गिराया. इसी मुठभेड़ के दौरान आतंकी सज्जाद पकड़ा गया. भारतीय जवानों ने बुधवार दोपहर नौगाम सेक्टर की टूट मार गली में एक आतंकी समूह को देखा, जो पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसा था. जवानों ने आतंकवादियों को ललकारा, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
Picture of the terrorist who was caught alive by security forces in Rafiabad, Sopore encounter. pic.twitter.com/6LS3K2t1c9
— ANI (@ANI_news) August 27, 2015
नवेद के बाद दूसरा आतंकी
गौरतलब है कि 22 दिनों के अंतराल पर यह दूसरा पाकिस्तानी आतंकवादी है, जो जिंदा पकड़ा गया है. इससे पहले उधमपुर हमले के दौरान पाकिस्तानी आतंकी नवेद पकड़ा गया था, जो जांच एजेंसियों के सामने लगातार खुलासा कर रहा है. इससे पहले 2008 में मुंबई में हमला करने आए कसाब को भी जिंदा पकड़ा गया था. बाद में अदालती कार्यवाही के बाद उसे फांसी की सजा दे दी गई. जिंदा आतंकवादियों के पकड़े जाने से आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान के दावों की पोल खुल रही है.