पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में पांच लोगों ने कथित तौर पर बंदूक दिखाकर दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग से सामूहिक बलात्कार किया. आरोपियों में तीन नाबालिग हैं.
लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने इस घटना का एमएमएस भी बना लिया था. घटना के बारे में किसी को भी बताने पर एमएमएस को इंटरनेट पर डालने की धमकी दी थी.
पुलिस ने कहा कि लड़की के परिवार वालों की शिकायत के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक की पहचान प्रमोद के तौर पर की गई है और दो अन्य नाबालिग हैं. पुलिस ने बताया कि घटना 19 जुलाई को घटी थी, जब लड़की स्कूल जा रही थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘लड़की ने पुलिस को बताया कि 19 जुलाई को जब वह अपने स्कूल के लिए जा रही थी तब चार आरोपी उसे झड़ौदा इलाके में सुरेंद्र पहलवान के घर पर ले गए. इन चारों में से तीन आरोपी नाबालिग थे और वे लड़की को जानते थे. इसके बाद सभी पांचों आरोपियों ने कथित तौर पर बंदूक का भय दिखाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.’ लड़की ने आरोप लगाया कि पहलवान पुलिस अधिकारी का वेश धरे हुए था और उसने पुलिस पहचान पत्र भी दिखाया.
अधिकारी ने कहा, ‘सोमवार को कुछ समस्या होने पर लड़की ने अपनी मां को इस बारे में बताया जिसके बाद ही इस घटना का खुलासा हुआ.’ बाद में उसके माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया और सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
अधिकारी ने बताया, ‘पुलिस ने प्रमोद और उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सुरेंद्र पहलवान के अलावा एक और नाबालिग आरोपी की तलाश जारी है.’