scorecardresearch
 

बेंगलुरु के स्कूल में शिक्षक ने किया बच्ची से बलात्कार

बच्चियों से बलात्कार की शर्मनाक घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इस बार बेंगलरु के एक स्कूल में बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. स्कूल के ही फिजिकल ट्रेनिंग के शिक्षक पर बच्ची के साथ ये घिनौना काम करने का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X

बच्चियों से बलात्कार की शर्मनाक घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इस बार बेंगलरु के एक स्कूल में बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. स्कूल के ही फिजिकल ट्रेनिंग के शिक्षक पर बच्ची के साथ ये घिनौना काम करने का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने पत्रकारों को बताया, 'हमने आरोपी जयशंकर को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना की शिकायत पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि इंद्रानगर स्थित इस स्कूल में आरोपी शिक्षक ने उनकी बेटी के साथ दो बार बलात्कार किया.'

आरोपी जयशंकर के खिलाफ सेक्शन 4 और 6 के तहत प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल एब्यूज एक्ट, 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उस पर आईपीसी की धारा 376 भी लगाई गई है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी 21 अक्टूबर को बेंगलुरु के ही एक स्कूल में बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हुई थी. इस मामले में आरोपी गुंडप्पा को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.

Advertisement
Advertisement