सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को एसिडिटी की शिकायत के बाद शुक्रवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अन्ना की करीबी सहयोगी किरण बेदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा है कि अन्ना मेदांता में भर्ती हैं और चिकित्सकों की टीम उनकी गहन देखभाल कर रही है. उनके स्वास्थ्य के बारे में केवल व्यवसायिक चिकित्सक ही कुछ कह सकते हैं. ज्ञात हो कि एसिडिटी की शिकायत के बाद अन्ना हजारे को गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती काराया गया.
टीम अन्ना के सदस्य शिवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अन्नाजी गुरुवार रात से ही एसिडिटी की शिकायत कर रहे हैं. सुबह तक स्थिति वैसी ही बनी रहने पर उन्हें मेदांता लाया गया. चूंकि पहले भी उनका इलाज वहीं हुआ था, इसलिए उसी अस्पताल को वरीयता दी गई.
टीम अन्ना के पूर्व सदस्य एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी अन्ना के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. केजरीवाल ने कहा कि अन्ना अस्पताल में हैं. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं, काश मैं वहां जाता और उनसे मिल सकता.
इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के संस्थापक अन्ना हजारे तीन दिसम्बर से ही राष्ट्रीय राजधानी में हैं. सत्तर वर्ष की उम्र पार कर चुके अन्ना को अनशन के लिए जाना जाता है. उन्होंने मजबूत जन लोकपाल विधेयक के लिए अगस्त 2011 में नई दिल्ली में कई बार अनशन और प्रदर्शन किया था.