महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ सदस्य अंजलि दमानिया ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. दमानिया ने गुरुवार को पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी. अंजलि ने 'आप' पदाधिकारियों को लिखे अपने इस्तीफे में कहा था कि मैं भारी मन से पार्टी से अलग हो रही हूं.
इससे पहले दमानिया ने अपने इस्तीफे में कहा, 'अरविंद केजरीवाल के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं. मैं सभी से बस यही अनुरोध करना चाहती हूं कि मेरे पार्टी छोड़ने के फैसले में किसी तरह की साजिश को न देखें. पार्टी की महाराष्ट्र संयोजक अंजलि ने कहा कि उन्होंने अपने मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया है और न ही आगे कभी ऐसा करेंगी.
उन्होंने मीडिया से भी अपनी निजता बनाए रखने का अनुरोध किया और आप को शुभकामनाएं दीं. मुंबई में 'आप' नेता मयंक गांधी के दफ्तर ने अंजलि के इस्तीफे की पुष्टि की, लेकिन इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार किया.
गौरतलब है कि वर्ष 2014 के आम चुनाव में पार्टी ने महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई. अंजलि, मयंक, मेधा पाटकर तथा विजय पंढारे सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता चुनाव हार गए.