भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान अनिल कुंबले ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. दिल्ली में खेले जा रहे कोटला टेस्ट के बाद कुंबले ने संन्यास लेने की घोषणा की.कुंबले का यह फैसला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले जा रहे कोटला टेस्ट के आखिरी दिन आया है.
अनुमान लगाया जा रहा है कुंबले ने यह फैसला लगातार चल रही चोटों की वजह से लिया है. कुंबले कोटला टेस्ट के चौथे दिन चोटिल हो गए थे. अमित मिश्रा की गेंद पर कैच पकड़ते हुए कुंबले की उंगली में चोट लग गई थी. इस चोट की वजह से कुंबले नागपुर में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट से पहले ही बाहर हो चुके हैं.
अपने 18 साल के क्रिकेट करियर में कुंबले ने 132 टेस्ट खेला. उनके नाम भारत की ओर से सर्वाधिक 619 विकेट लेने का रिकार्ड हैं. कुंबले पहले ही एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने खेले गए 271 एकदिवसीय मैचों में 337 विकेट लिए हैं.
कुंबले के संन्यास लेने के निर्णय पर पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा, ‘अनिल कुंबले ने क्रिकेट की जितनी सेवा की है हम उनके इस फैसले का स्वागत करेंगे. हमें उनके निर्णय की इज्जत और मान करना चाहिए.’
| अनिल कुंबले का सफरनामा -------------- जन्म: 17 अक्टूबर, 1970, बैंगलोर, कर्नाटक उम्र: 38 साल बल्लेबाज: दायें हाथ के गेंदबाज: लेगब्रेक गुगली पहला टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में, 9 अगस्त 1990 अंतिम टेस्ट: आस्ट्रेलिया के खिलाफ नई दिल्ली में, 2 नवंबर 2008 पहला वनडे: श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में, 25 अप्रैल, 1990 अंतिम वनडे: बरमूडा के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में, 19 मार्च, 2007 |