बिहार के पटना की गलियों से लंदन तक का सफर तय करने वाले मशहूर एंटरप्रेन्योर अनिल अग्रवाल ने अपनी कमाई के संबंध में बड़ी घोषणा की है. दुनिया में 'मेटल किंग' के नाम से मशहूर वेदांता ग्रुप के मालिक अनिल अपने जीवन की कुल कमाई का 75 फीसदी धन भारत में निशुल्क शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, लंदन में बसे अनिल द्वारा दान की यह राशि करीब 21000 करोड़ रुपये है. यह राशि अब तक किसी भी भारतीय के द्वारा दान की जाने वाली सबसे बड़ी रकम है. कबाड़ के धंधे से छोटा व्यापार शुरू कर माइंस और मेटल के सबसे बड़े कारोबारी बनने वाले अनिल ने रविवार को इस बारे में घोषणा की.
लंदन में अपने परिवार की सहमति के बाद ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी कमाई की 75 फीसदी रकम भारत में निशुल्क शिक्षा के कई बड़े प्रोजेक्ट में दान देना चाहते हैं. वे भारत में ऑक्सफोर्ड से बड़ी कई यूनिवर्सिटी बनाना चाहते हैं जो 'नो प्रॉफिट नो लॉस' के नियम पर चलेंगी. अग्रवाल ने कहा की वह कई वर्षों से चैरिटी की दिशा में बढ़ रहे थे और आखिरकार परिवार की सहमति के बाद वह देश को यह रकम समर्पित करने में सफल हुए हैं.