scorecardresearch
 

अमरावती बनेगी आंध्र की नई राजधानी?

अमरावती. यही वो शहर है, जिसे आंध्र प्रदेश की नई राजधानी बनाने की पूरी संभावना है. कृष्णा नदी के किनारे बसी बौद्धों की इस ऐतिहासिक जगह के नाम का ऐलान आंध्र प्रदेश सरकार जल्द ही अपनी राजधानी के तौर पर कर सकती है.

Advertisement
X
अमरावती के आंध्र की नई राजधानी बनने की पूरी संभावना है
अमरावती के आंध्र की नई राजधानी बनने की पूरी संभावना है

अमरावती. यही वो शहर है, जिसे आंध्र प्रदेश की नई राजधानी बनाने की पूरी संभावना है. कृष्णा नदी के किनारे बसी बौद्धों की इस ऐतिहासिक जगह के नाम का ऐलान आंध्र प्रदेश सरकार जल्द ही अपनी राजधानी के तौर पर कर सकती है.

पिछले साल तेलंगाना के पास हैदराबाद चले जाने के बाद आंध्र सरकार गुंटूर और विजयवाड़ा के बीच अपनी नई राजधानी बसाने की योजना बना रही है. अमरावती इस जगह से लगभग 35 किलोमीटर दूर है. बताया जा रहा है नई राजधानी को लगभग 33 हजार एकड़ जमीन पर बसाया जाएगा. नई राजधानी के लिए सिंगापुर की एक कंपनी मास्टर प्लान बना रही है, जो जून तक बन जाने की उम्मीद है. जुलाई से यहां निर्माण कार्य शुरू हो सकता है.

'आंध्र प्रदेश पुनर्गठन एक्ट 2014' के मुताबिक अगले दस साल तक हैदराबाद का इस्तेमाल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों राजधानी के तौर पर करेंगे. पिछले हफ्ते कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में मोदी सरकार से आंध्र की शानदार राजधानी बनाने में मदद के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि दूसरे सभी राज्यों की तरह आंध्र प्रदेश की भी शानदार राजधानी होनी चाहिए, लेकिन उन्हें कुछ ठोस मदद नहीं दी गई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement