आईएएस अधिकारी नीलम साहनी आंध्र प्रदेश की नई मुख्य सचिव होंगी. राज्य सरकार ने मुख्य सचिव के पद पर उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है. इसके साथ ही नीलम विभाजित आंध्र प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव बन गई हैं.
नीलम वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एलवी सुब्रमण्यम का स्थान लेंगी. सुब्रमण्यम को सरकार ने हाल ही में मुख्य सचिव के पद से हटा दिया गया था. नीलम के पति अजय साहनी भी आईएएस अधिकारी हैं और इस समय इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात हैं.
गौरतलब है कि 1984 बैच की आईएएस अधिकारी नीलम सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सचिव पद पर तैनात थीं. राज्य सरकार ने साहनी को उनके मूल कैडर आंध्र प्रदेश भेजे जाने का अनुरोध किया था. तभी से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि नीलम को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया जा सकता है.
अभी चंद रोज पहले ही कार्मिक मंत्रालय ने नीलम को उनके कैडर राज्य में भेजे जाने का आदेश जारी किया था. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि नियुक्ति समिति ने राज्य सरकार के अनुरोध पर नीलम के मूल कैडर में स्थानांतरण को मंजूरी दे दी.
नीलम के स्थानांतरण के बाद आदिवासी मामलों के सचिव दीपक खांडेकर को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था.