scorecardresearch
 

स्कूल में बच्चों से बेरहमी, हेडमास्टर ने रस्सी से बांधकर दी सजा

स्कूल में हेडमास्टर ने बच्चों के पैरों में रस्सी बांधकर उन्हें बेंच से बांध दिया. इस घटना पर अभिभावकों ने स्कूल के हेडमास्टर से शिकायत की तो विवाद बढ़ गया. बाल अधिकार संगठन ने इसकी निंदा करते हुए कलेक्टर से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
X
बच्चों के पैरों में रस्सी बांधकर बेंच से बांधा
बच्चों के पैरों में रस्सी बांधकर बेंच से बांधा

  • स्कूल में बच्चों को दी गई रस्सी से बांधने की सजा
  • आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के एक स्कूल में बच्चों के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है. स्कूल के हेडमास्टर पर तीसरी और पांचवीं कक्षा के दो छात्रों को क्लास में सजा देने का आरोप है. यह मामला अनंतपुर जिले के कादिरी इलाके के मसानमपेट्टा (Masanampetta) स्कूल का है, जहां सजा के नाम पर दो मासूम बच्चों को क्लास में ही रस्सी से बांध दिया गया.

आरोप है कि टीचर ने पहले बच्चों के पैरों में रस्सी बांधी और फिर उन्हें बेंच से बांध दिया. इस घटना पर अभिभावकों ने स्कूल के हेडमास्टर की शिकायत की तो विवाद बढ़ गया. बाल अधिकार संगठन ने इस मामले का संज्ञान लिया. बाल अधिकार संगठन ने इसकी निंदा करते हुए कलेक्टर से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

school-mos_112919012044.jpg

बाल अधिकार संगठन ने मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि स्कूल छात्रों के साथ ऐसा बर्ताव उचित नहीं है. बाल अधिकार संगठन की ओर से कलेक्टर को मामले का संज्ञान देते हुए आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं स्कूल प्रशासन की ओर से भी मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement