scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश की राजधानी होगी अमरावती

आंध्र प्रदेश की नई राजधानी शहर का नाम अमरावती होगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को की. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ध्वनिमत से यह फैसला लिया गया कि नई राजधानी का नाम अमरावती होगा.

Advertisement
X
चंद्रबाबू नायडू
चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश की नई राजधानी शहर का नाम अमरावती होगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को की. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ध्वनिमत से यह फैसला लिया गया कि नई राजधानी का नाम अमरावती होगा.

विजयवाड़ा-गुंटूर क्षेत्र में नई राजधानी तैयार की जाएगी और कृष्णा नदी के किनारे बसा अमरावती इसी क्षेत्र का हिस्सा है. नायडू ने कहा कि नई राजधानी के पास वास्तु और मंगलकारी नाम दोनों की शक्ति होगी. अमरावती 2000 वर्ष पहले सातवाहन वंश का केंद्र था. यह बौद्ध धर्म से जुड़े स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां एक स्तूप का निर्माण सम्राट अकबर के कार्यकाल में हुआ था.

नायडू ने मंत्रिमंडल को अपनी सिंगापुर यात्रा के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि राजधानी निर्मित करने के लिए सिंगापुर आगे आया है. उन्होंने कहा कि राजधानी के पहले चरण के लिए मास्टर प्लान 15 मई तक तैयार हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नई राजधानी अर्धवृत्ताकार (रेडिअल) सड़कों से जुड़ा होगा. उन्होंने कहा कि विजयवाड़ा और गुंटूर से संपर्क के लिए 200 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement