बिहार में अक्टूबर-नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी दलों की रणनीति अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है. महागठबंधन की ओर से सीटों के बंटवारे के बाद अब एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन भी तेज हो चुका है. इस बारे में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 31 अगस्त को पार्टी के सहयोगी दलों के साथ बैठक करेंगे.
'मिशन 185 पूरा करेंगे'
भाजपा के महासचवि और बिहार के पार्टी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहयोगियों के साथ 31 अगस्त को बैठक कर सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे. उन्होंने बताया कि इस बैठक में सीटों को लेकर औपचारिक रूप से चर्चा होगी. भूपेंद्र यादव ने कहा, 'समय आने पर सबकुछ तय कर लिया जाएगा. समय रहते सबकुछ सुलझा लिया जाएगा. बिहार में NDA मिशन 185 को पूरा करेगी.'
पासवान, कुशवाहा, मांझी NDA में
गौरतलब है कि बिहार में एनडीए के साथ सहयोगी दलों के रूप में रामविलास पासवान की अगुवाई वाली एलजेपी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा है. ये दोनों दल केंद्र की एनडीए सरकार में भी शामिल है. इसके अलावा जीतनराम मांझी की पार्टी भी एनडीए के साथ रहने का ऐलान कर चुकी है.
महागठबंधन कर चुका है घोषणा
इससे पहले नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू, लालू प्रसाद की अगुवाई वाली आरजेडी और कांग्रेस ने महागठबंधन बनाने का ऐलान किया था. तीनों दलों ने सीट शेयरिंग की घोषणा करते हुए साझा प्रेस कांफ्रेंस की थी और कहा था कि आरजेडी और जेडीयू 100-100 जबकि कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं एनसीपी के लिए केवल 3 सीटें छोड़ी गई थी.