scorecardresearch
 

शाह का दावा- ममता से लोग नाखुश, 2019 में बंगाल में जीतेंगे 22 सीट

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में ममता का किला ढाहने का दावा किया है. 'आजतक' के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में शाह ने कहा कि बीजेपी अगले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में 22 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. 

Advertisement
X
BJP अध्यक्ष अमित शाह
BJP अध्यक्ष अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में ममता का किला ढाहने का दावा किया है. 'आजतक' के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में शाह ने कहा कि बीजेपी अगले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में 22 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.  

ममता का किला अमित शाह के निशाने पर

अमित शाह ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी पश्चिम बंगाल में कम-से-कम 22 सीटों पर जीत हासिल करेगी. क्योंकि पश्चिम बंगाल में माहौल ममता बनर्जी के खिलाफ है. शाह ने कहा, ‘मैं पश्चिम बंगाल 18 बार जा चुका हूं. वहां के लोग तृणमूल कांग्रेस की हिंसा की संस्कृति से तंग आ गए हैं. और वो बदलाव को लेकर बीजेपी के तरफ देख रहे हैं.'

अमित शाह ने गिनाईं उपलब्धियां

Advertisement

दरअसल सीधी बात कार्यक्रम में जब अमित शाह से सवाल किया गया कि 2019 चुनाव को लेकर उनका क्या प्लान है, और पार्टी की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है जिसे वो आम चुनाव में आगे करेगी? इसके जवाब में शाह ने कहा, 'बीजेपी ने गरीबों के रहन-सहन के स्तर को ऊंचा किया है, निष्पक्ष और निर्णायक सरकार दी है, साथ ही भारत के मान-सम्मान को बढ़ाया है. हमारे लिए चुनाव में जाने के लिए यही बड़ी उपलब्धि है.'

इसके अलावा 'आजतक' पर शाह ने खुलासा किया कि पार्टी 2019 में 50 फीसदी वोट शेयर के लिए लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. और बीजेपी 2014 के मुकाबले 2019 में देशभर से ज्यादा सीटें जीतकर संसद पहुंचेगी.

Advertisement
Advertisement