बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वर्ष 2016 में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी गंभीरता से जुट जाएगी और गठबंधन का नेतृत्व कर इस दक्षिणी राज्य में राज करेगी. शाह ने यह घोषणा द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डी. नेपोलियन के भाजपा में शामिल होने के अवसर पर की.
उन्होंने कहा कि बीजेपी तमिलनाडु में 60 लाख नए सदस्य जुटाएगी और वर्ष 2016 में राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होगी. पार्टी अध्यक्ष ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि अगले विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी मुख्यमंत्री पद के दावेदार की घोषणा भी करेगी.
शाह के अनुसार, केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सत्ता में आने के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार आया है.
कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में मंत्री रहे नेपोलियन ने शनिवार को द्रमुक से इस्तीफा दे दिया था. वह रविवार को शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.
उधर, संगीत निर्देशक गंगई अमरन भी शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए.
इनपुट-भाषा