scorecardresearch
 

अमित शाह, रविशंकर प्रसाद और कनिमोझी ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और डीएमके नेता कनिमोझी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव जीते हैं अमित शाह (फाइल फोटो)
गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव जीते हैं अमित शाह (फाइल फोटो)

लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और डीएमके नेता कनिमोझी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. खाली हुई इन राज्यसभा की सीटों पर अगले 6 महीने के अंदर चुनाव हो सकते हैं. इस बार कई विधायक भी लोकसभा चुनाव जीते हैं. माना जा रहा है कि वे भी जल्दी ही इस्तीफा दे सकते हैं.

गांधीनगर सीट से जीते हैं अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ा और 557014 वोटों से जीत दर्ज की. अमित शाह को यहां 894624 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार सी.जी चावड़ा को 337610 वोट हासिल हुए. शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े थे. इससे पहले वह राज्यसभा के सदस्य थे.

रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्न सिन्हा को हराया

Advertisement

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी अपना पहला लोकसभा चुनाव बिहार की पटनासाहिब सीट से लड़े. रविशंकर ने कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा को 2,84,657 वोटों से हराया था. रविशंकर प्रसाद को 6,07,506 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को 3,2,849 वोट मिले थे. अभी तक रविशंकर प्रसाद बिहार से ही राज्यसभा के सदस्य थे.

बीजेपी को हराकर जीती हैं कनिमोझी

डीएमके नेता मुथुवेल करुणानिधि कनिमोझी ने तमिलनाडु की थुथुकुडी लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. कनिमोझी ने बीजेपी के तमिलसाई सौंदरराजन को 347209 वोटों से हराया था. कनिमोझी को 563143 और सौंदरराजन को 215934 वोट मिले. अभी तक कनिमोझी तमिलनाडु से राज्यसभा की सदस्य थीं.

2020 तक NDA को राज्यसभा में भी बहुमत

राज्यसभा में एनडीए गठबंधन की 100 सीटें (शाह और रविशंकर के इस्तीफा देने से पहले) हैं जबकि बहुमत के लिए जरूरी 123 का आंकड़ा हासिल करने के लिए अगले साल होने वाले तीन राज्यों - महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के विधान सभा चुनावों का इंतजार करना होगा. अगले साल तक राज्यसभा की 81 सीटें खाली हो रही हैं. अगर इन तीन राज्यों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करती है तो राज्यसभा में वह जादुई आंकड़े तक पहुंच सकती है.

Advertisement
Advertisement