बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के राज्य प्रभारियों में मंगलवार को फेर-बदल करते हुए महासचिव ओम माथुर को उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है, जहां 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
माथुर अभी तक महाराष्ट्र के प्रभारी थे, जहां के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है और सरकार बनाने की दहलीज पर है. पार्टी के अन्य महासचिव जे पी नड्डा को महाराष्ट्र और राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है. अन्य महासचिव राजीव प्रताप रूडी को आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राजस्थान के प्रमुख नेता और बीजेपी महासचिव भूपेन्द्र यादव को बिहार का प्रभारी बनाया गया है, जहां अगले साल नवंबर में चुनाव होने हैं. जम्मू-कश्मीर और झारखंड, जहां अगले साल या इसी साल के अंत तक चुनाव हो सकते हैं, वहां के लिए क्रम से अविनाश राय खन्ना और त्रिवेन्द्र सिंह रावत को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
पार्टी के अन्य महासचिव प्रभात झा दिल्ली का प्रभार संभालेंगे, जहां जल्द ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मीडिया प्रभारी श्रीकांत शर्मा को हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी अध्यक्ष ने रोमन डेका को अरुणाचल प्रदेश का, महेन्द्र सिंह को असम का और रामशंकर कथेरिया को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है.
पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पूनम महाजन को दादर नगर हवेली व दमन और द्वीव का प्रभारी बनाया गया है. पुरुषोत्तम रूपाला गोवा के, दिनेश शर्मा गुजरात के, अनिल जैन हरियाणा के, पी मुरलीधर राव कर्नाटक के और एच राजा केरल और लक्ष्यद्वीप के प्रभारी नियुक्त हुए हैं.
विनय सहस्त्रबुद्धे को मध्यप्रदेश की, अरुण सिंह को ओडिशा की, पी के कृष्णदास को तेलंगाना की, सुनील देवधर को त्रिपुरा की, श्याम जाजू को उत्तराखंड की और सिद्धार्थ नाथ सिंह को पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.