scorecardresearch
 

BJP को मजबूत करने केरल पहुंचे अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद अमित शाह ने पार्टी संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है. इसी सिलसिले में सोमवार को वह दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे. यहां वह संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर नेताओं और स्थानीय पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे.

Advertisement
X
Amit Shah in Kerala
Amit Shah in Kerala

बीजेपी की कमान संभालने के बाद अमित शाह ने पार्टी संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है. इसी सिलसिले में सोमवार को वह दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे. यहां वह संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर नेताओं और स्थानीय पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष ने सोमवार सुबह पद्मनाभ मंदिर में पूजा-अर्चना की. करीब 2:30 बजे वह तिरुवनंतपुरम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि शाह 6 हजार पार्टी पदाधिकारियों के एक बड़े सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उम्मीद है कि वह बीजेपी का समर्थन आधार बढ़ाने और चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

गौरतलब है कि केरल में बीजेपी लंबे समय से असफल रही है. मौजूदा लोकसभा चुनाव में भी पार्टी केरल में अपना खाता खोलने में नाकाम रही थी.

शाह इस दौरान पार्टी को गांवों के स्तर पर मजबूती प्रदान करने की जरूरत पर बल देंगे. बीजेपी इस दक्षिण राज्य को एक नई उम्मीद से देख रही है जहां वाम दल और कांग्रेस वैकल्पिक रूप से सत्ता में रहे हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के मॉडल से लोगों को जोड़ना चाहती है. गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गत कुछ दिनों से केरल में हैं और वह संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement