सपा से निष्कासित नेता अमर सिंह ने कांग्रेसी नेतृत्व को मैत्री का संकेत देते हुए गुरुवार को अमिताभ बच्चन विवाद में सोनिया गांधी का बचाव करते हुए कहा कि अभिनेता को परेशान करने में कांग्रेस अध्यक्ष का हाथ नहीं है.
अमर सिंह ने एक सरकारी कार्यक्रम में बच्चन की मौजूदगी पर कांग्रेसी नेताओं की आपत्तियों से जुड़े विवाद पर अपने ब्लाग में लिखा, ‘निजी तौर पर मुझे सोनिया और राहुल गांधी पर पूरा भरोसा है और मेरा मानना है कि वे ऐसा कभी नहीं कर सकते.’ भाजपा ने आरोप लगाया था कि बच्चन को सोनिया परिवार से तनावपूर्ण संबंधों के चलते निशाना बनाया जा रहा है.
सांसद ने दावा किया कि बच्चन से जुड़ा यह पूरा विवाद एक सोचा समझा अभियान हो सकता है जिसका उद्देश्य उनके माध्यम से कांग्रेस विरोधी बयान दिलाना है. उन्होंने कहा, ‘मैंने राजनीतिक कारणों से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से अनेक मौकों पर चर्चा की है और मैंने कभी भी उनके व्यक्तित्व में किसी व्यक्ति को परेशान करने की मानसिकता नहीं देखी.’ अमर सिंह ने राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी नलिनी के प्रति प्रियंका गांधी के दयालु रवैये का हवाला देते हुए कहा, ‘उनके दिल इतने क्रूर नहीं हो सकते.’
अमर सिंह ने कहा, ‘अमिताभ बच्चन की बात तो छोड़िये, वे उनके दिवंगत अभिभावकों के प्रति भी क्रूर नहीं हो सकते और यह इस बात से भी साबित होता है कि संप्रग शासन काल में एश्वर्य राय बच्चन को पद्मश्री दिया गया और अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया.’
उन्होंने अमिताभ बच्चन के प्रति अचानक जागे भाजपा के प्रेम पर हैरानी जताते हुए कहा, ‘किसी भी कलाकार के प्रति आदर और निरादर का भाव स्थायी होना चाहिए और यह परिस्थितियों की राजनीति से प्रेरित नहीं होना चाहिए.’
अमर ने हालांकि बच्चन के गुजरात के ब्रांड एंबेसेडर बनने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘गुजरात के पर्यटन और नरेन्द्र मोदी की सांप्रदायिक राजनीति में काफी अंतर है.’ समाजवादी पार्टी से फरवरी में निष्कासित किये जाने के बाद से ही अमर सिंह सोनिया गांधी की तारीफ करते आ रहे हैं और उन्होंने पूर्व में कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ की गयी टिप्पणियों के लिए दुख भी जताया है.