scorecardresearch
 

यूपी में मायावती के साथ गठबंधन करने की फिराक में कांग्रेस

बताया जाता है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में मायावती की बसपा एवं लालू प्रसाद के राजद के साथ गठजोड़ की संभावना तलाश रही है. इससे पार्टी की लोकसभा में कुल 120 सीटें देने वाले बिहार एवं उत्तर प्रदेश में संभावनाएं बेहतर हो सकती हैं.

Advertisement
X
बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती

बताया जाता है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में मायावती की बसपा एवं लालू प्रसाद के राजद के साथ गठजोड़ की संभावना तलाश रही है. इससे पार्टी की लोकसभा में कुल 120 सीटें देने वाले बिहार एवं उत्तर प्रदेश में संभावनाएं बेहतर हो सकती हैं.

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस प्रकार के गठजोड़ में यदि रामविलास पासवान की लोजपा भी शामिल कर ली गयी तो उसे झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर भी लाभ मिल सकता है. इस तरह के गठबंधन का हरियाणा एवं पंजाब जैसे राज्यों में भी प्रभाव पड़ेगा.

उनका तर्क है कि यदि कांग्रेस का उत्तर भारत में मायावती, लालू प्रसाद एवं रामविलास पासवान के साथ गठबंधन हो गया तो यूपीए तीन वास्तविकता में तब्दील हो सकती है.

पार्टी में यह सोच चल रही है कि कांग्रेस बसपा का गठबंधन उत्तर प्रदेश में मजबूत गठजोड़ बन सकता है. मुजफ्फरनगर दंगों के कारण बीजेपी अपनी स्थिति मजबूत मान रही है जबकि सत्तारूढ़ सपा बचाव वाली स्थिति में है.

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों में राहुल गांधी के दौरे से अल्पसंख्यकों के बीच सकारात्मक संदेश गया है. उन्होंने कहा कि समुदाय के दबाव के चलते मायावती कांग्रेस के साथ गठजोड़ करने के लिए मजबूर हो सकती है.

Advertisement

मायावती अभी तक इस बात पर कायम हैं कि उनकी पार्टी का लोकसभा चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं होगा. कांग्रेस में समीकरण यह है कि यदि उसे उत्तर में गठबंधन करने में सफलता मिल गयी तो उसे दक्षिण में भी सहयोगी मिल जायेंगे तथा यूपीए छोड़कर जाने वालों में से कुछ वापस लौट आयेंगे. बीजेपी नरेन्द्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री प्रत्याशी बनाने के बाद अपनी चुनावी रणनीति में उत्तर प्रदेश एवं बिहार पर बहुत अधिक ध्यान दे रही है.

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के नेतृत्व में एक समिति बनायी है जो गठबंधन के मुद्दों पर विचार करेगी. एंटनी अगले लोकसभा चुनाव के लिए संगठन की तैयारियों के बारे में 17 जनवरी को यहां होने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में पारित किये जाने वाले प्रस्ताव की मसौदा समिति के भी अध्यक्ष हैं.

एआईसीसी बैठक में राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दों पर केवल एक प्रस्ताव होगा और इसमें गठबंधन के बारे में पार्टी का रूख तय होगा. यह बैठक इन अटकलों के बीच हो रही है कि राहुल गांधी को पार्टी का प्रधानमंत्री प्रत्याशी बनाया जा सकता है.

यूपीए के दूसरे सबसे बड़े घटक राकांपा पहले ही यह घोषणा कर चुकी है कि चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी. यूपीए के अन्य घटकों में अजित सिंह की आरएलडी, नेशनल कॉंफ्रेंस व आईयूएमएल हैं. डीएमके ने इस साल के शुरू में ही यूपीए से नात तोड़ लिया था जबकि तृणमूल कांग्रेस पिछले साल ही ऐसा कर चुकी थी.

Advertisement
Advertisement