11:29 PM अमेरिका दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
11:05 PM 2020 के चुनाव से पहले चीन के व्यापार समझौते की कोई दरकार नहीं: डोनाल्ड ट्रंप
10:58 PM पंजाब: NIA करेगी तरन तारन ब्लास्ट की जांच
10:34 PM पंजाब: स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र 60 साल से बढ़ाकर 65 साल की गई
10:05 PM केंद्र ने सरदार पटेल नेशनल यूनिटी अवॉर्ड की अधिसूचना जारी की
09:50 PM केंद्र ने माना पंजाब सरकार का अनुरोध, NIA करेगी तरनतारन धमाके की जांच
09:30 PM पंजाबः स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर 65 साल की गई
09:23 PM कल दिल्ली BJP मुख्यालय से BJP सांसदों को संबोधित करेंगे गृहमंत्री अमित शाह
09:17 PM जीएसटी काउंसिल: ऑटो सेक्टर से नहीं घटी GST दरें
09:09 PM उत्तराखंड: जहरीली शराब से मौत के मामले में सीएम ने दिए जांच के आदेश
Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat orders Magisterial Inquiry into the incident in which 6 people died, allegedly after consuming illicit liquor, in Dehradun today. (file pic) https://t.co/1KRD2jwKIp pic.twitter.com/vq7aXvPVFr
— ANI (@ANI) September 20, 2019
08:48 PM पश्चिम बंगाल में NRC लागू नहीं होगी: सीएम ममता बनर्जी
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Nabanna: NRC will not come to Bengal. Nobody will be pushed out of Bengal. People who have been living in Bengal for so many years, they'll stay here the same way. BJP is promoting it as a political tool. pic.twitter.com/9DOdo3SzzD
— ANI (@ANI) September 20, 2019
08:18 PM भारतीय वायुसेना को फ्रांस ने सौंपा पहला राफेल विमान
Indian Air Force (IAF) Sources: IAF received its first ‘acceptance’ Rafale combat aircraft from Dassault Aviation in France, yesterday. Deputy Air Force Chief Air Marshal VR Chaudhary also flew in the aircraft for around one hour. (file pic) pic.twitter.com/bzm0gwuVWd
— ANI (@ANI) September 20, 2019
07:56 PM राजस्थान: पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में सरकार को सौंपी गई SIT रिपोर्ट
07:40 PM 7500 रुपये से ज्यादा के होटल किराये पर अब 18 फीसदी जीएसटी
07:37 PM 7500 रुपये से कम के होटल किराये पर अब 12 फीसदी जीएसटी
07:27 PM जीएसटी काउंसिल की बैठक में होटल किराए पर GST दरें घटाई
07:22 PM उत्तराखंड: देहरादून में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत
07:03 PM US दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा- भारत-अमेरिका के संबंध और होंगे मजबूत
06:59 PM लोक जनशक्ति पार्टी की बिहार इकाई के तमाम प्रकोष्ठों को आज भंग कर दिया गया
06:55 PM आर्थिक मंदी पर डरी हुई है मोदी सरकार: पुडुचेरी सीएम नारायणसामी
06:21 PM जान का खतरा बताते हुए स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
06:08 PM आम आदमी पार्टी ने डॉ. अजय कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया
06:00 PM जादवपुर युनिवर्सिटी मामला: SFI ने ABVP के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
05:34 PM IMA पोंजी स्कैम: CBI को मंगलवार तक मिली आरोपी मंसूर और नावेद खान की हिरासत
05:30 PM CM नीतीश में अकेले चुनाव लड़ने का दम नहीं: तेजस्वी यादव
माफ़ करिए चाचा जी, मेरी उम्र भले ही कम हो लेकिन आपकी तरह मैंने नीति, सिद्धांत और विचार का सौदा करना नहीं सीखा। आप 15 साल से CM है फिर भी आपमें अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा नहीं है।आप विचार किजीए क्या कमी है कि सदैव आपको बैसाखी की ज़रूरत होती है? इसपर भी जनता का ज्ञानवर्धन किजीए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 20, 2019
05:16 PM राजस्थान में निकाय चुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार: अविनाश पांडे
04:54 PM जमीन धोखाधड़ी मामला: आजम खान के बेटे अदीब खान पर मुकदमा दर्ज
04:51 PM अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी और हम जल्द ही 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनेंगे: नितिन गडकरी
04:46 PM पी. चिदंबरम के खिलाफ चलाया गया चरित्र हरण का अभियान: कांग्रेस
04:33 PM UNGA के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिल सकते हैं पाक पीएम इमरान खान
04:23 PM पश्चिम बंगाल: डायमंड हार्बर में राजीव कुमार की तलाश के लिए CBI ने की छापेमारी
04:13 PM सेंसेक्स 1921.15 अंक बढ़कर 38014.62 पर बंद, निफ्टी 569.40 अंक बढ़कर 11274.20 पर बंद
03:50 PM मोजर बेयर केस: रतुल पुरी की हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ी
A Delhi Court extends judicial custody of businessman Ratul Puri till October 3, in Moser Baer case. (File pic) pic.twitter.com/ZgEZK7OhbN
— ANI (@ANI) September 20, 2019
03:16 PM सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी नेताओं से बात की, एक-दो दिन में फैसला कर लेंगे: उद्धव ठाकरे
Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray on seat sharing for Maharashtra assembly polls: We have held systematic talks with BJP leaders. I hope that in a day or two we will come to a decision pic.twitter.com/VvNmeFKTkx
— ANI (@ANI) September 20, 2019
03:02 PM मनी लॉन्ड्रिंग केस: राउज एवेन्यू कोर्ट में 3 अक्टूबर तक बढ़ाई रतुल पुरी की न्यायिक हिरासत
02:47 PM अगस्ता वेस्टलैंड केस: कोर्ट ने CBI को तिहाड़ जेल में क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ की इजाजत दी
Agusta Westland case: Delhi Court allows CBI to further interrogate alleged middleman Christian Michel in Tihar Jail. (file pic) pic.twitter.com/fZGKneNJh6
— ANI (@ANI) September 20, 2019
02:34 PM बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे
Bihar Chief Minister Nitish Kumar conducted an aerial survey of flood affected areas in the state pic.twitter.com/5h4oB9eVU0
— ANI (@ANI) September 20, 2019
02:31 PM पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की इच्छाशक्ति से बदला कश्मीर: जेपी नड्डा
02:30 PM कांग्रेस 370 लगाकर आदिवासियों का हक मारने का काम कर रही थी: जेपी नड्डा
02:29 PM चाईबासा में बोले जेपी नड्डा- जम्मू कश्मीर को अब मिलेगा परिसीमन का फायदा
02:19 PM SIT के सामने चिन्मयानंद का कबूलनामा- अपने किए पर शर्मिंदा हूं
01:47 PM बिहार: सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे RJD विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया
बिहार में सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे राजद विधायक सरोज यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस उन्हें सचिवालय थाने ले गई है. राजद विधायक का आरोप है कि नीतीश सरकार में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है. अपराधी उन्हें परेशान कर रहे हैं. हाल ही में सरोज यादव के घर फायरिंग हुई थी.
01:22 PM आज श्रीनगर दौरे पर जाएंगे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
01:00 PM इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: नितिन गडकरी बोले- 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का सपना पूरा होगा
12:55 PM इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले नितिन गडकरी- निवेशकों का सरकार पर विश्वास है
12:50 PM इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले नितिन गडकरी- भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था
12:40 PM दिल्ली: मंगोलिया के राष्ट्रपति ने उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से की मुलाकात
12:25 PM बाजार में उछाल, निफ्टी 566.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,270.95 पर पहुंचा
12:14 PM शेयर बाजार में तेजी, 1837.52 अंकों के उछाल के साथ 37,913.34 पर पहुंचा सेंसेक्स
11:55 AM वाराणसी: खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचा गंगा का जलस्तर
11:34 AM 1600 अंकों की बढ़त के साथ 37,767.13 पर पहुंचा सेंसेक्स
11:33 AM यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
11:28 AM मुंबई: लोकमान्य तिलक रोड पर एक 4 मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, राहत कार्य जारी
Mumbai: A portion of a four-storied building at Lokmanya Tilak Road collapses; 7 Mumbai fire brigade vehicles including ambulance and rescue vehicle rushed to the spot pic.twitter.com/WPW49bzw9C
— ANI (@ANI) September 20, 2019
11:26 AM शेयर मार्केट में उछाल, 1276.26 अंकों की बढ़त के साथ 37,369.73 पर पहुंचा सेंसेक्स
11:25 AM जनता और पत्रकारिता की ताकत से SIT ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया: प्रियंका गांधी
भाजपा सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता को ये न कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूँगी, तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेती।ये जनता, पत्रकारिता की ताकत थी कि SIT को भाजपा नेता #चिन्मयानन्द को गिरफ़्तार करना पड़ा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 20, 2019
11:20 AM GST बैठक से पहले कॉरपोरेट टैक्स पर छूट का ऐलान, कारोबारियों को मिलेगी राहत
11:03 AM जादवपुर यूनिवर्सिटी हंगामा: शाम 4 बजे वामपंथी छात्र संघ का विरोध प्रदर्शन
11:00 AM शेयर मार्केट में उछाल, 828.56 अंकों की बढ़त के साथ 36,922.03 पर पहुंचा सेंसेक्स
10:49 AM घरेलू कंपनियों के लिए कार्पोरेट टैक्स घटाने का प्रस्ताव रखा गया: निर्मला सीतारमण
10:47 AM वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
10:30 AM पश्चिम बंगाल में अराजकता है, बाबुल सुप्रियो पर हमला हुआ: मुख्तार अब्बास नकवी
10:22 AM इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: अरुण पुरी बोले- भारतीय हर क्षेत्र में सबसे आगे हैं
10:20 AM इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: अरुण पुरी बोले- भारत में मेहनती लोगों की कमी नहीं
10:19 AM इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: अरुण पुरी बोले- नरेंद्र मोदी जैसे नेता होना देश का सौभाग्य
10:15 AM मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आगाज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
09:51 AM यूपी: शाहजहांपुर से स्वामी चिन्मयानंद हुए गिरफ्तार, यौन शोषण का आरोप
09:49 AM थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
09:21 AM शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, निफ्टी 10,700 अंक के नीचे
09:05 AM अमेरिका: वाशिंगटन फायरिंग में एक की मौत, 5 घायल
08:36 AM अमेरिका: वाशिंगटन डीसी में फायरिंग, कई लोगों के मरने की आशंका
08:20 AM मुंबई में आज भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
08:07 AM शारदा घोटाला: राजीव कुमार को CBI ने भेजा नया समन, सुबह 11 बजे किया तलब
07:57 AM मुंबई में आज से दो दिवसीय इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आयोजन, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
07:46 AM गोवा में आज GST काउंसिल की बैठक, ऑटो सेक्टर समेत कई उद्योगों को राहत के आसार
07:43 AM आज सुबह 11 बजे EC की बैठक, महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में चुनावों की तारीख का ऐलान
07:32 AM दिल्ली: मथुरा रोड पर भीषण हादसा, एक बच्चे समेत 2 लोगों की मौत
06:40 AM इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का महाराष्ट्र के मुंबई में आज होगा आगाज
05:53 AM यूपीएससी सिविल सेवा 2019 की मुख्य परीक्षा आज से
04:51 AM बिहारः जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव आज
03:54 AM मेघालय में 3.2 तीव्रता का भूकंप, ईस्ट गारो था केंद्र
03:02 AM महाराष्ट्रः जालना और औरंगाबाद में आज चुनावी रैली करेंगे NCP सुप्रीमो शरद पवार
02:16 AM आर्थिक मंदी को लेकर कांग्रेस का अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन आज
01:15 AM गोवाः जीएसटी काउंसिल की 37वीं बैठक आज पणजी में
12:40 AM बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा आज नई दिल्ली में स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे
12:05 AM महाराष्ट्र विधानसभा सीट बंटवारे पर हुई बीजेपी-शिवसेना की बैठक
12:05 AM UNHRC में कश्मीर पर समर्थन हासिल करने में पाकिस्तान नाकाम
12:05 AM जम्मू कश्मीर इन्वेस्टर्स समिट साल 2020 तक के लिए टला
12:04 AM जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ में किया सीजफायर उल्लंघन