11:44 PM BJP रविदास मंदिर फिर से बनाए जाने के खिलाफ: AAP
11:07 PM भुवनेश्वर हवाई अड्डा 8 महीने आंशिक रूप से बंद रहेगा
11:04 PM पीएम मोदी और इमरान खान से जल्द मुलाकात होगी: डोनाल्ड ट्रंप
11:02 PM भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल दूसरा टी20 मुकाबला
10:15 PM जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाद हरियाणा में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ी
09:31 PM सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सरकार से फंड मिलने पर RTI के दायरे में आएंगे NGO
09:10 PM हरियाणा: झज्जर में पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से बरामद किए 5 लोगों के शव
08:44 PM रोजगार देने की बात पर BJP सरकार के लोग मुंह फेर लेते हैं: प्रियंका गांधी
08:27 PM अमेरिका किसी देश से युद्ध नहीं चाहता: डोनाल्ड ट्रंप
08:02 PM JNUSU के नतीजे घोषित, लेफ्ट यूनिटी की आइशी घोष चुनीं गई अध्यक्ष
Left Unity wins all the 4 posts-President,Vice President, Secy&Joint Secy in JNU students' union(JNUSU)elections. Delhi HC had today allowed JNU election committee to declare its results. It had earlier put stay on declaration of results&restrained JNU admn from notifying results pic.twitter.com/5bTIaAirvd
— ANI (@ANI) September 17, 2019
07:38 PM नए मोटर व्हीकल एक्ट को जनता से समर्थन मिला है: नितिन गडकरी
Union Minister Nitin Gadkari: Motor Vehicles Act has got support from public & people across party lines. Those who were unhappy with fines have also agreed. Fines are collected by states, there is no issue of revenue collection by Centre. States can vary fines from Rs 500-5000. pic.twitter.com/iPMUBvVAXW
— ANI (@ANI) September 17, 2019
07:20 PM कश्मीर में सभी राष्ट्रवादी नेताओं की जल्द रिहाई हो: राहुल गांधी
07:13 PM झारखंड: गृहमंत्री अमित शाह कल रांची दौरे पर
06:52 PM बाढ़ की स्थिति और बाढ़ पीड़ितों को लेकर सीएम कमलनाथ से मिला: ज्योतिरादित्य सिंधिया
06:40 PM कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
06:23 PM भोपाल: सीएम कमलनाथ से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
06:05 PM कल सुबह 10.30 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
05:46 PM मनी लॉन्ड्रिंग केस: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
05:35 PM कोलकाता: पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार स्पेशल कोर्ट पहुंचे
#WestBengal: Former Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar has moved a special court in Barasat (Kolkata).
— ANI (@ANI) September 17, 2019
05:27 PM जाकिर नाईक के लिए प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया है: एस जयशंकर
05:20 PM PoK जल्द भारत का भौगोलिक हिस्सा होगा: विदेश मंत्री एस जयशंकर
05:17 PM PoK भारत का हिस्सा: विदेश मंत्री एस जयशंकर
05:13 PM अनुच्छेद 370 एक द्विपक्षीय मुद्दा नहीं, यह आंतरिक मुद्दा है: एस जयशंकर
04:50 PM पाकिस्तान पर हमारा रुख कायम रहेगा: एस जयशंकर
04:43 PM भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा- 2022 तक 40 वंदे भारत ट्रेन चलेंगी
04:20 PM राष्ट्रीय नीति और विदेश नीति के लक्ष्यों के बीच संबंध मजबूत हुआ: एस जयशंकर
03:47 PM पश्चिम बंगाल: राजीव कुमार का पता लगाने के लिए CBI ने विशेष टीम का गठन किया
03:20 PM दिल्लीः डीके शिवकुमार की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे अभिषेक मनु सिंघवी
02:58 PM डीके शिवकुमार ने ED की ओर से दर्ज किए गए उनके बयान के लिए HC में याचिका लगाई
Karnataka Congress leader DK Shivakumar has approached Delhi High Court seeking copy of his statements recorded by Enforcement Directorate under Section 50 of PMLA (Prevention of Money Laundering Act), in a money laundering case. pic.twitter.com/HPYANQiIX2
— ANI (@ANI) September 17, 2019
02:37 PM गांधीनगरः जन्मदिन के मौके पर अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
02:31 PM पुलिसः राष्ट्रपति अशरफ गनी की रैली के पास हुए धमाके में 8 की मौत, 10 घायल
02:16 PM अफगानिस्तानः राष्ट्रपति अशरफ गनी की रैली के करीब धमाका, 24 मरे और 30 से ज्यादा घायल
24 people killed and over 30 wounded in blast near President Ashraf Ghani's campaign gathering in Parwan: TOLOnews #Afghanistan
— ANI (@ANI) September 17, 2019
02:01 PM PM नरेंद्र मोदी के साथ कल दिल्ली में होगी ममता बनर्जी की मुलाकात
02:01 PM ममता बनर्जीः PM मोदी के साथ मुलाकात महज औपचारिक
01:49 PM बेंगलुरूः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 सितंबर को तेजस में उड़ान भरेंगे
Defence Minister Rajnath Singh to fly in the indigenous Light Combat Aircraft (LCA) Tejas, in Bengaluru on 19th September. (file pics) pic.twitter.com/JslS0x0XeO
— ANI (@ANI) September 17, 2019
01:39 PM सेंसेक्स में 403 अंकों की गिरावट
01:37 PM लड़ाकू विमान तेजस से उड़ान भरेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
01:10 PM PM नरेंद्र मोदीः कश्मीर के लोगों ने 70 साल तक भेदभाव का सामना किया
01:08 PM PM नरेंद्र मोदीः पर्यटन से जुड़े दूसरे प्रोजेक्ट जल्द पूरे होंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
01:00 PM PM नरेंद्र मोदीः स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने 11 महीने में 23 लाख लोग आए
12:59 PM PM नरेंद्र मोदीः नर्मदा के जल की वजह से सिंचाई की व्यवस्था बढ़ी
12:52 PM PM नरेंद्र मोदीः नर्मदा का पानी सिर्फ पानी ही नहीं, वह तो पारस है
12:49 PM PM नरेंद्र मोदीः सरदार सरोवर बांध का फायदा आम लोगों को हो रहा
12:49 PM PM नरेंद्र मोदीः सरदार सरोवर बांध से 4 राज्यों को होगा फायदा
12:38 PM केवडिया में PM नरेंद्र मोदीः प्रकृति हमारे लिए आराध्य, हमारा आभूषण
12:37 PM PM मोदीः यहां जन सागर और जल सागर का मिलन हो रहा है
12:37 PM PM मोदीः नमामि नर्मदा महोत्सव की सभी को बधाई
12:28 PM कर्नाटक के CM येदियुरप्पा: हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र का नाम अब कल्याण-कर्नाटक होगा
Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa in Kalaburagi: Hyderabad-Karnataka region is being renamed as Kalyana-Karnataka today. It was a long-pending demand. State government will create a separate Secretariat for the development of Kalyana-Karnataka. pic.twitter.com/UUrvO5w0jq
— ANI (@ANI) September 17, 2019
12:22 PM लता मंगेशकर ने दी PM नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामना
नमस्कार आदरणीय नरेन्द्रभाई.आप को जनमदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ.आप की देशभक्ति और आपके अथक परिश्रम से देश निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ता जा रहा है,ये देखकर मुझे हमेशा प्रसन्नता होती है.भगवान महादेव आप की हर मनोकामना पूरी करें यही मेरी मंगल कामना.. आप की बहन लता..@narendramodi
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 17, 2019
11:59 AM गोदावरी नाव हादसाः अब तक19 शव बरामद, आज सुबह से 9 शव निकाले गए
11:46 AM कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार आज CBI के समक्ष नहीं हुए पेश
CBI Sources: Central Bureau of Investigation had directed former Kolkata Police Commissioner Rajiv Kumar to appear before the agency at 10 am today but he failed to appear. Further action is in progress. pic.twitter.com/0sbmVDhlHY
— ANI (@ANI) September 17, 2019
11:37 AM अमित शाहः सरदार पटेल के फैसले की वजह से आज के ही दिन भारत के साथ आया हैदराबाद
11:33 AM अमित शाहः पिछली सरकार में PM को कोई प्रधानमंत्री ही नहीं मानता था, घोर निराशा का माहौल था
11:30 AM AIMA के 46वें दीक्षांत समारोह में बोले अमित शाह- मोदी सरकार ने 5 साल में 50 फैसले लिए
11:23 AM पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दी PM नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामना
11:22 AM दिल्लीः सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके में गैंगरेप, पुलिस ने शुरू की जांच
10:56 AM पाकिस्तानः सिंध प्रांत में हिंदू लड़की का शव मिला, गले में बंधी हुई थी रस्सी
Pakistan: Body of a girl, Namrita Chandani found with a rope tied to her neck in Ghotki, Sindh. Dr Vishal Sundar, her brother says, "There are marks on other parts of her body too, like a person was holding her. We are a minority, please stand up for us." pic.twitter.com/1EJYKD5MAy
— ANI (@ANI) September 17, 2019
10:39 AM PM नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर नर्मदा नदी की पूजा की
10:21 AM हैदराबादः चंद्रबाबू नायडू ने की पूर्व स्पीकर शिवा प्रसाद राव खुदकुशी केस की CBI जांच की मांग
Telugu Desam Party (TDP) Chief and former Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu (in file pic) demands Central Bureau of Investigation (CBI) inquiry into the alleged suicide of former Andhra Pradesh Speaker, Kodela Siva Prasada Rao. pic.twitter.com/fjtenXRyCc
— ANI (@ANI) September 17, 2019
10:10 AM कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने PM मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामना
09:54 AM सचिन तेंदुलकर ने PM नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामना
09:41 AM CM योगी आदित्यनाथ ने PM नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामना
राष्ट्र सेवा में सर्वस्व समर्पित कर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के दिव्य ध्येय की ओर एक तपस्वी की भांति चलकर माँ भारती को गर्व की अनुभूति करवाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को उनके जन्मदिवस पर मेरी और प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएं।#HappyBdayPMModi
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 17, 2019
09:26 AM गिरावट के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का
09:24 AM CM अरविंद केजरीवाल की PM मोदी को जन्मदिन की शुभकामना, स्वस्थ जीवन की कामना की
Happy birthday to Hon'ble PM Shri @narendramodi ji. We wish him a long and healthy life.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2019
09:11 AM बेतिया रेप केस के सभी चारों आरोपी गिरफ्तार
08:55 AM CM नीतीश कुमार ने भी PM मोदी को ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामना दी
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।@narendramodi Ji
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 16, 2019
08:50 AM ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने PM मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामना
Warm birthday wishes to Prime Minister @narendramodi ji. May you be blessed with a long and healthy life.
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) September 17, 2019
08:41 AM कर्नाटकः चित्रदुर्ग में DRDO का रुस्तम 2 यूएवी क्रैश
08:39 AM केवडियाः नर्मदा बांध से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
08:13 AM केवडिया के सरदार सरोवर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, थोड़ी देर में करेंगे पूजा-अर्चना
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives in Kevadiya in Narmada district. He will be visiting Sardar Sarovar Dam shortly. pic.twitter.com/oD7vn6qIK6
— ANI (@ANI) September 17, 2019
08:11 AM PM मोदी के जन्मदिन पर अमित शाह का ट्वीट-आपका परिश्रम और संकल्प हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत
हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए आपका परिश्रम व संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है।एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2019
08:05 AM विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर PM मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामना
Heartfelt birthday wishes to our Prime Minister @narendramodi. Your leadership in building a #NewIndia has been an inspiration to all of us. Pray for your long and healthy life as we all work together towards achieving this vision.#HappyBdayPMModi
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 17, 2019
07:45 AM पीएम नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन आज, देशभर में समर्थकों के कई कार्यक्रम
07:09 AM 69वें जन्मदिन पर मां का आशीर्वाद लेने से पहले नर्मदा पूजन के लिए निकले पीएम मोदी
07:07 AM गुजरात: पीएम मोदी का 69वां जन्मदिन, सरदार सरोवर डैम के लिए निकले
07:04 AM गुजरात: राज भवन से निकले पीएम नरेंद्र मोदी, दत्त मंदिर में करेंगे दर्शन
05:17 AM पीएम नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच 18 सितंबर को होगी मुलाकात
04:08 AM अमेरिका में 22 सिंतबर को Howdy Modi इवेंट को लेकर पीएम ने लोगों से विचार साझा करने को कहा
03:58 AM भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए 9 नवंबर को खोला जाएगा करतारपुर कॉरिडोर
03:14 AM MLA खरीद-फरोख्त केस: कांग्रेस के हरीश रावत 20 सितंबर को नैनीताल हाई कोर्ट में रहेंगे मौजूद
02:39 AM हरियाणा के शहीद कॉन्स्टेबल हरिओम के परिजनों से आज मुलाकात करेंगे जेपी नड्डा
12:47 AM अपने जन्मदिन पर अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी, 9.30 बजे नर्मदा पूजन कार्यक्रम में होंगे शामिल
12:17 AM दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर मनाया PM मोदी का जन्मदिन
12:05 AM राजस्थान: मायावती को बड़ा झटका, सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल
12:02 AM हरियाणा के शहीद कॉन्स्टेबल हरिओम के परिजनों से आज मुलाकात करेंगे जेपी नड्डा
12:02 AM राजस्थान बाढ़: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने आज के अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए