जाने-माने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को तहरीक-ए-तालिबान नाम के आतंकी संगठन ने खत भेजकर जान से मारने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा और पुख्ता करने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि उन्होंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है.
उन्होंने ट्वीट किया-
Please don't panic. I don't need any security. All is well.
— Sri Sri Ravi Shankar (@SriSri) July 17, 2015

सुरक्षा बढ़ाने का आदेश
गृह मंत्रालय ने कर्नाटक की पुलिस को उनकी सुरक्षा और मजबूत करने के लिए कहा है. सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसियों से अलर्ट मिलने के बाद मंत्रालय ने यह कदम उठाया. इस्लामाबाद के बानी गाला में स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के सेंटर में कुछ समय पहले तोड़-फोड़ भी की जा चुकी है.