scorecardresearch
 

ऑल इज वेल, मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं: श्री श्री रवि शंकर

जाने-माने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को तहरीक-ए-तालिबान नाम के आतंकी संगठन ने खत भेजकर जान से मारने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा और पुख्ता करने का आदेश जारी कर दिया है.

Advertisement
X
श्री श्री रवि शंकर
श्री श्री रवि शंकर

जाने-माने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को तहरीक-ए-तालिबान नाम के आतंकी संगठन ने खत भेजकर जान से मारने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा और पुख्ता करने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि उन्होंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है.

उन्होंने ट्वीट किया-


अनुयायियों को विस्फोट से उड़ाने की धमकी
श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग को तहरीक-ए-तालिबान के दो खत मिले हैं. खत में उन्हें नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है. यही नहीं, तहरीक-ए-तालिबान ने उनके अनुयायियों को भी विस्फोट करके मारने की धमकी दी है.

 

सुरक्षा बढ़ाने का आदेश
गृह मंत्रालय ने कर्नाटक की पुलिस को उनकी सुरक्षा और मजबूत करने के लिए कहा है. सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसियों से अलर्ट मिलने के बाद मंत्रालय ने यह कदम उठाया. इस्लामाबाद के बानी गाला में स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के सेंटर में कुछ समय पहले तोड़-फोड़ भी की जा चुकी है.

IS से भी मिल चुकी है धमकी
श्रीश्री रविशंकर को मलेशिया यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन 'इस्लामिक स्टेट' (IS) ने भी जान से मारने की धमकी दी थी. उन्हें यह धमकी इस साल मार्च में मिली थी.

Advertisement
Advertisement