scorecardresearch
 

अलीगढ़ में AAP की महिला संयोजक की मॉडलिंग की आड़ में बनाई गई अश्‍लील वीडियो क्लिपिंग

अलीगढ़ में आम आदमी पार्टी की महिला संयोजक की मॉडलिंग की आड़ में अश्‍लील फिल्‍म बनाई गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

अलीगढ़ में आम आदमी पार्टी की महिला संयोजक की मॉडलिंग की आड़ में अश्‍लील फिल्‍म बनाई गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इस महिला संयोजक के बेटे ने जब डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, तो सैंकड़ों लोग उसे बधाई देने उसके घर आए. बधाई देने आने वालों में एक हैप्पी नाम का व्यक्ति भी था और उसने बबिता (परिवर्तित नाम) को सपने दिखाए कि आप भी मॉडल बन सकती हैं.

बेटे की सफलता और शोहरत को देख बबिता ने भी हैप्पी पर भरोसा किया और वो हैप्पी के साथ स्टेज शो करने लगी. इसी दौरान एक दिन हैप्पी ने बबिता को रिहर्सल के लिये घर पर बुलाया और उसके बाद कोल्ड ड्रिंक मे नशीला पदार्थ मिलाकर बबिता की अश्‍लील क्लिपिंग बनाई.

बबिता न सिर्फ अलीगढ़ की एक उभरती हुई कलाकार थीं, बल्कि वह अलीगढ़ की आम आदमी पार्टी की महिला संयोजक भी थीं. हैप्पी ने बबिता को अश्‍लील क्लिपिंग दिखाकर ब्लैकमैल करना शुरू कर दिया.

Advertisement

बबिता ने तंग आकर अपने परिवार वालों को सारी बात बताई और हैप्‍पी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हैप्‍पी को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन वह खुद को बेकसूर बताता रहा.

Advertisement
Advertisement