scorecardresearch
 

राहुल को कमान सौंपने की फिर उठी मांग, CWC बोली- अब खोलेंगे मोदी की तानाशाही के खिलाफ मोर्चा

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले कांग्रेस की वर्किंग कमिटी (कार्यकारिणी समिति) की मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा के लिए बुलाई गई.

Advertisement
X
रणदीप सुरजेवाला और एके एंटनी
रणदीप सुरजेवाला और एके एंटनी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पूरी तरह से पार्टी की कमान सौंपने की आवाज एक बार फिर बुलंद हो गई है. कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाने का समर्थन किया है. बैठक में एके एंटनी ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष का पद संभालने के लिए राहुल गांधी के लिए उपयुक्त समय है. इस पर बैठक में शामिल अन्य सदस्यों ने सहमति जताई.

बैठक में मौजूद राहुल ने कहा कि जो भी पार्टी और कमेटी फैसला करेगी, वो करने को तैयार हैं. एके एंटनी ने कहा कि यही वक्त है जब कांग्रेस को अपनी पूरी ताकत के साथ मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ लड़ना चाहिए. हालांकि अभी सोनिया गांधी ही पार्टी अध्यक्ष बनी रहेंगी. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी के आंतरिक चुनाव के लिए एक साल का वक्त मांगा है.

Advertisement

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले कांग्रेस की वर्किंग कमिटी (कार्यकारिणी समिति) की मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा के लिए बुलाई गई. बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार सत्ता के नशे में चूर हो गई है. तबीयत खराब होने के चलते कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया. उनकी जगह राहुल गांधी ने बैठक की अध्यक्षता की.

राहुल ने कार्यकारिणी बैठक में केंद्र पर किए ये 8 वार...

1. मोदी सरकार को चढ़ा सत्ता नशा, असहमति रखने वालों को किया जाता है चुप.

2. आम नागरिकों को राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में सवाल पूछने के लिए धमकाया जा रहा है.

3. टीवी चैनलों को सजा देते हुए बंद करवाया जा रहा है.

4. काले दौर से गुजर रहा है लोकतंत्र.

5. देश में अभिव्यक्ति का अधिकार छीना जा रहा है. हम इसका आने वाले संसद के सत्र में विरोध करेंगे.

6. दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार जारी है.

7. सरकार ने जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के मुद्दे पर सभी हदें की पार, दशकों बाद हुई इतनी मौतें.

8. जाति और धर्म के आधार पर चुनाव लड़ती है बीजेपी.

Advertisement
Advertisement