scorecardresearch
 

हवाई अड्डा मेट्रो अक्तूबर अंत तक शुरू होने की उम्मीद: श्रीधरन

अनिवार्य सुरक्षा मंजूरी नहीं मिलने के कारण हवाई अड्डा एक्सप्रेस मेट्रो सेवा के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान शुरू नहीं हो सकने के बाद अब दिल्ली मेट्रो ने इसके अक्तूबर के अंत तक शुरू होने की संभावना व्यक्त की है.

Advertisement
X

अनिवार्य सुरक्षा मंजूरी नहीं मिलने के कारण हवाई अड्डा एक्सप्रेस मेट्रो सेवा के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान शुरू नहीं हो सकने के बाद अब दिल्ली मेट्रो ने इसके अक्तूबर के अंत तक शुरू होने की संभावना व्यक्त की है.

दिल्ली मेट्रो के प्रमुख ई श्रीधरन ने आज उम्मीद व्यक्त की कि 22 किलोमीटर लंबे हाईस्पीड कोरिडोर को सुरक्षा प्रमाणपत्र मिल जाएगा और यह सेवा जल्दी ही आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का संचालन रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के नेतृत्व में एक कंसोटियम करेगी. पिछले हफ्ते सिग्नल समस्या सहित विभिन्न कारणों से इस लाइन को मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से सुरक्षा मंजूरी नहीं मिल सकी थी.

यह पहला मौका था जब मेट्रो लाइन पहले परीक्षण में सुरक्षा मंजूरी नहीं मिल सकी. शुरूआती कार्यक्रम के अनुसार इस लाइन के खेलों के पहले शुरू होना था.

Advertisement

श्रीधरन ने केंद्रीय सचिवालय.सरिता विहार कोरिडोर के शुरू होने के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ लाइन तैयार है. इसे सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं मिल सका है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसे प्रमाण पत्र मिल जाएगा.’ उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा लाइन पर दिल्ली मेट्रो का कोई नियंत्रण नहीं है क्योंकि पूरे आपरेशन का प्रबंधन रिलायंस की अगुवाई वाली कंसोर्टियम कर रही है.

श्रीधरन ने कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से हवाई अड्डा लाइन दिल्ली मेट्रो के नियंत्रणाधीन नहीं है. डीएमआरसी ने सिर्फ सिविल कार्य किए हैं. ट्रेक, बिजली, सिग्नल, रालिंग स्टाक और एयर कंडीशनिंग जैसे कार्य रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लि. द्वारा करायी गई हैं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या लाइन खेलों के अंत के पहले तैयार हो जाएंगी.
श्रीधरन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उस समय तक तैयार हो सकेगी. लेकिन किसी भी तरह से यह खेलों के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं है. खेलों के लिए कोई भी इस मेट्रो का इस्तेमाल नहीं करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘वे (कंसोर्टियम) पूरा प्रयास कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक यह तैयार हो जाएगी. ’’ इस सेवा के शुरू हो जाने पर यात्री सिर्फ 18 मिनट में कनॉट प्लेस से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंच जाएंगे.

Advertisement
Advertisement