scorecardresearch
 

कोरोना वायरस की दहशत, विएना से दिल्ली आई एअर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों की होगी जांच

एअर इंडिया ने एआई 154 विमान से आए सभी यात्रियों को जांच के लिए अलर्ट जारी किया है. एअर इंडिया ने यात्रियों को कोरोना वायरस की जांच के लिए कहा है. ये विमान 25 फरवरी को विएना से दिल्ली आया था.

Advertisement
X
एअर इंडिया ने यात्रियों के लिए जांच को लेकर अलर्ट किया (फाइल फोटो)
एअर इंडिया ने यात्रियों के लिए जांच को लेकर अलर्ट किया (फाइल फोटो)

  • 25 फरवरी को विएना से दिल्ली आया था विमान
  • एअर इंडिया ने यात्रियों को जांच के लिए कहा

विएना से दिल्ली आए एयर इंडिया के एआई 154 विमान में एक यात्री का सैंपल टेस्ट सोमवार को पॉजिटिव पाया गया. अब इसके एक दिन बाद मंगलवार को एअर इंडिया ने इस विमान से आए सभी यात्रियों को जांच के लिए अलर्ट जारी किया है. एअर इंडिया ने यात्रियों को कोरोना वायरस की जांच के लिए कहा है. ये विमान 25 फरवरी को विएना से दिल्ली आया था.

एअर इंडिया ने यात्रियों से कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है. एअर इंडिया ने ट्वीट किया कि 25 फरवरी 2020 को एआई 154 वियना-दिल्ली से आने वाले यात्री ध्यान दें. इस विमान में आए यात्री का कोरोना वायरस का सैंपल टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में जारी दिशा निर्देश का पालन करें.

Advertisement

10 क्रू मेंबर्स को निगरानी में रखने का फैसला

इससे पहले सोमवार को एअर इंडिया के 10 क्रू मेंबर्स को निगरानी (क्वैरंटाइन) में रखने का फैसला किया गया. यह फैसला तब लिया गया जब सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की पुष्टि की.

ये भी पढ़ें- नोएडा के बाद आगरा में भी कोरोनावायरस का खौफ, 13 लोगों में मिले लक्षण

मैप से समझें भारत में कहां-कहां फैला है कोरोनावायरस-

मंत्रालय की इस पुष्टि के बाद यह फैसला हुआ कि विएना-दिल्ली एयर इंडिया विमान के 10 क्रू मेंबर्स को उनके घर में 14 दिन के लिए निगरानी में रखा जाएगा. दिल्ली में जिस मरीज का पता चला है, वह इसी विमान में सवार था. 25 फरवरी को इस विमान ने विएना से दिल्ली की उड़ान भरी थी.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर भारत अलर्ट, इन देशों का वीजा रद्द, फ्लाइट में भी बदलाव

कोरोना वायरस की दिल्ली में दस्तक

चीन समेत दुनिया के कई देशों को चिंता में डालने वाले कोरोना वायरस ने अब दिल्लीवालों को परेशान करना शुरू कर दिया है. सोमवार को दिल्ली में कोरोना का मरीज होने की पुष्टि हुई तो इसका असर दिल्ली से नोएडा तक पहुंच गया. दरअसल, इटली से आए जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, उसने आगरा में एक पार्टी रखी थी. पार्टी में नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल के 2 बच्चों समेत 5 लोग शामिल हुए थे. इसके अलावा आगरा के कई लोग भी शामिल हुए थे.

Advertisement
Advertisement