विवादित शो 'AIB roast' के ऊपर कई सारे सितारों ने अपनी अलग-अलग राय रखी है, लेकिन बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान ने खुद को इस शो से दूर रखने में ही समझदारी समझी हैं.
करीना कपूर ने 'AIB' के बारे बात करते हुए कहा है कि, 'इस वीडियो को देखने में मेरा कोई भी इंट्रेस्ट नहीं है, 'AIB roast' के अलावा और भी कई चीजें हैं, जो भारत के लिए मायने रखती हैं.
कुछ दिनों पहले आमिर खान और नाना पाटेकर ने इस वीडियो का विरोध भी किया था. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड किए गए इस वीडियो में रणवीर सिंह, अर्जुन कपुर और करण जौहर बड़े बेबाकी से गालियां और भद्दे बयान देते नजर आए थे, जिसके चलते विवादों में घिरे इस वीडियो को यू ट्यूब से हटा दिया गया था.