scorecardresearch
 

अहमदाबाद: दूसरे दिन श्रीलंका का स्‍कोर 275/3

भारत व श्रीलंका के बीच सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर 275 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक जयवर्धने व समरवीरा नाबाद थे.

Advertisement
X

भारत व श्रीलंका के बीच सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर 275 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक जयवर्धने व समरवीरा नाबाद थे.

जहीर ने झटके 2 विकेट
मेहमान टीम का तीसरा विकेट कुमार संगकारा के रूप में गिरा. संगकारा 31 रन बनाकर जहीर खान की गेंद पर सचिन के हाथों कैच किए गए.
श्रीलंका का दूसरा विकेट दिलशान के रूप में गिरा. दिलशान शानदार 112 रन बनाकर जहीर खान की गेंद पर राहुल द्रविड़ के हाथों लपके गए. इससे पहले ईशांत शर्मा ने परानाविताना को 35 रन पर विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट कराया.
 
द्रविड़ का योगदान रहा सर्वाधिक
अहमदाबाद में भारत व श्रीलंका के बीच पहले टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 426 रन पर सिमट गई. द्रविड़ ने सर्वाधिक 177 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से वेलेगेदरा ने 87 रन देकर चार महत्‍वपूर्ण विकेट चटकाए.

द्रविड़ ने जमाए 26 चौके
भारत का नौवां और अंतिम विकेट क्रमश: हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा के रूप में गिरा. इन दोनों का विकेट मुरलीधरन ने लिया. जहीर खान को हीरथ ने आउट किया. जहीर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया को सातवां झटका राहुल द्रविड़ के रूप में लगा. राहुल द्रविड़ कल के स्‍कोर में बिना कोई रन जोड़े 177 रन पर वेलेगेदरा का शिकार बने. द्रविड़ ने 261 गेंद खेलकर  26 चौके और एक छक्‍के की मदद से 177 रन बनाए.

पहले दिन का खेल
पहले दिन शुरुआती चा‍र विकेट 32 रन पर गिरने के बाद द्रविड़ और युवराज के बीच 125 रनों की  साझेदारी हुई. युवराज 68 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्‍तान धोनी ने द्रविड़ के साथ मिलकर पारी को मजबूत किया और दोनों ने मिलकर 225 रनों की साझेदारी की. धोनी टेस्‍ट में अपना दूसरा शतक लगाने के बाद आउट हुए. धोनी 159 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाकर प्रसाद के शिकार बने. उन्‍होंने अपनी पारी में 1 छक्‍का और 10 चौके लगाए.

फिर से मजबूत हुई दीवार
इससे पहले द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्‍ट कैरियर का 27वां टेस्‍ट शतक लगाया.  युवराज के आउट होने के बाद कप्‍तान धोनी क्रीज पर द्रविड़ का साथ देने आए थे. युवराज को मुरलीधरन ने 68 के व्‍यक्तिगत स्‍कोर पर दिलशान के हाथों कैच आउट कराया.

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज वेलेगेदरा ने सचिन, सहवाग और गंभीर तीनों का विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर ला दिया था. प्रसाद ने भारत को चौथा झटका लक्ष्‍मण के रूप में दिया. गंभीर एक रन और सहवाग 16 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले सोमवार सुबह भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया.

भारतीय टीम में जहीर खान की वापसी से मेजबान टीम की गेंदबाजी जहां धारदार हुई हैं, वहीं मेहमान टीम में मेंडिस, कुलशेखरा और तुषारा भी नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement