scorecardresearch
 

ईरान पर हुआ हमला तो अहमदीनेजाद देंगे ‘वैश्विक’ जवाब

ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने चेताया है कि अगर उनके देश पर हमला हुआ तो वह इसका वैश्विक जवाब देंगे.

Advertisement
X

ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने चेताया है कि अगर उनके देश पर हमला हुआ तो वह इसका वैश्विक जवाब देंगे.

कतार के अखबार अल शराक को दिए साक्षात्कार में ईरान पर हमला होने की स्थिति में तेहरान की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारे विकल्प की कोई सीमा नहीं होगी. पूरा ग्रह इसमें शामिल होगा.’ साक्षात्कार आज प्रकाशित किया गया.

अहमदीनेजाद ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि कुछ लोग ईरान पर हमला करने की सोचते हैं. खासकर इस्राइल में रहने वाले लेकिन वह मानते हैं कि ईरान कभी न टूटने वाली ताकत है और मैं नहीं सोचता कि उनके अमेरिकी आका उन्हें ऐसा करने देंगे.’

Advertisement
Advertisement