scorecardresearch
 

महंगे प्याज से किसान को फायदा, फिर इतनी हायतौबा क्यों मच रही, बोले कृषि मंत्री शरद पवार

महंगे प्याज के चलते आंसू रो रहे मध्य वर्ग की आंखों में देश के कृषि मंत्री शरद पवार ने अपने तीखे बेढब बयान की मिर्च झोंक दी है. पवार ने कहा है कि महंगे प्याज से किसान को फायदा हो रहा है, तो सब हाय तौबा क्यों मचा रहे हैं.

Advertisement
X
कृषि मंत्री शरद पवार
कृषि मंत्री शरद पवार

महंगे प्याज के चलते आंसू रो रहे मध्य वर्ग की आंखों में देश के कृषि मंत्री शरद पवार ने अपने तीखे बेढब बयान की मिर्च झोंक दी है. पवार ने कहा है कि महंगे प्याज से किसान को फायदा हो रहा है, तो सब हाय तौबा क्यों मचा रहे हैं.

नौ रुपये किलो प्याज बेच रही ये साइट, वह भी होम डिलीवरी

शरद पवार जलगांव के शाहदा में एक सभा में बोले कि जब प्याज की कीमत 10 पैसे होती है. उसे रास्ते पर फेंकना पड़ता है. उस वक्त उसके बारे में कोई नहीं सोचता.जब किसान को फायदा होता है, तो उसकी चर्चा टीवी पर आम होती है.

प्याज फिर हुआ 70 रुपये पार

पवार ने महंगाई के मुद्दे को किसान के फायदे से जोड़ते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के साथ है.
गौरतलब है कि देश में पिछले कुछ महीनों से प्याज की कीमत सेब और पेट्रोल से भी महंगी हो रखी है. कई राज्य सरकारें रेहड़ी लगाकर इसे बेच रही हैं.

जूलरी शॉप में बिक रहा है प्याज

 

Advertisement
Advertisement