scorecardresearch
 

चीन के बाद अब जापान भी मोदी का स्वागत करने को बेताब

नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही विदेशों से आमंत्रण की भरमार लग गई है. जहां एक ओर अमेरिका ने उन पर से वीजा प्रतिबंध हटाने का आश्वासन दिया तो वहीं चीन ने उन्हें आने का न्यौता दे डाला. अब इस कड़ी में जापान भी जुड़ गया है जिसने मोदी के स्वागत के लिए पलकें बिछा दी हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही विदेशों से आमंत्रण की भरमार लग गई है. जहां एक ओर अमेरिका ने उन पर से वीजा प्रतिबंध हटाने का आश्वासन दिया तो वहीं चीन ने उन्हें आने का न्यौता दे डाला. अब इस कड़ी में जापान भी जुड़ गया है जिसने मोदी के स्वागत के लिए पलकें बिछा दी हैं.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने सिंगापुर में कहा कि वे नरेन्द्र मोदी के स्वागत को तैयार हैं और दोनों देशों में रिश्ते और मजबूत करने के लिए कदम उठाएंगे. उन्होंने सिंगापुर में इस बात का संकेत दिया कि मोदी जल्दी ही जापान का दौरा करने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत, जापान और अमेरिका मिलकर दोस्ती की नई मिसाल कायम कर सकते हैं. तीनों देशों में संबंधों को गहरा बनाने में जापान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहता है. एबी चाहते हैं कि तीनों देशों के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता हो.

जापानी प्रधानमंत्री ने कहा कि वह नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए बेताब हैं जो एक निष्पक्ष चुनाव में जीतकर आए हैं. उन्होंने कहा कि भारत और जापान एशिया में शांति और कानून बहाल करना चाहते हैं.

ध्यान रहे कि कई मुद्दों पर जापान और चीन में मतभेद है और जापान चाहता है कि भारत उसका साथ दे. नरेन्द्र मोदी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में जापान का दौरा किया था और वहां के नेताओं के साथ उनके गहरे संबंध हैं. अब जापान को लग रहा है कि वह उनके साथ मिलकर इस क्षेत्र में एक नई व्यवस्था कायम करे.

Advertisement

उधर चीन से भी प्रधानमंत्री के अच्छे संबंध रहे हैं और वह भी मौके का फायदा उठाना चाहता है ताकि भारत जापान या अमेरिका के ज्यदा करीब नहीं जाए.

Advertisement
Advertisement