scorecardresearch
 

कर्ण सिंह के परिवार का एक-एक सदस्य बीजेपी, कांग्रेस और पीडीपी में

कांग्रेस नेता डॉक्टर कर्ण सिंह के छोटे बेटे अजातशत्रु सिंह ने रविवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली. बता दें कि कर्ण सिंह के बड़े बेटे युवराज विक्रमादित्य सिंह जम्मू में पीडीपी का चेहरा हैं. इस तरह से आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले कर्ण सिंह के परिवार का एक-एक व्यक्ति कांग्रेस, बीजेपी और पीडीपी का चेहरा बन गए हैं.

Advertisement
X
रविवार को बीजेपी में शामिल हुए अजातशत्रु
रविवार को बीजेपी में शामिल हुए अजातशत्रु

कांग्रेस नेता डॉक्टर कर्ण सिंह के छोटे बेटे अजातशत्रु सिंह ने रविवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली. बता दें कि कर्ण सिंह के बड़े बेटे युवराज विक्रमादित्य सिंह जम्मू में पीडीपी का चेहरा हैं. इस तरह से आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले कर्ण सिंह के परिवार का एक-एक व्यक्ति कांग्रेस, बीजेपी और पीडीपी का चेहरा बन गए हैं.

अजातशत्रु बीजेपी में आने से पहले राज्य की सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस में थे. एनसी ने उनके बीजेपी में शामिल होने की घटना को राजनीतिक अवसरवादिता करार दिया है. एनसी के प्रांतीय सचिव शेख बशीर ने कहा कि उनके परिवार में यह चलता है.

अजातशत्रु का कहना है कि उन्होंने बीजेपी इसलिए ज्वाइन कि क्योंकि जनता भ्रष्टाचार और वंशवादी सरकार से मुक्ति चाहती है. इस तरह से अजातशत्रु के बीजेपी में शामिल होने के बाद तय हो गया है कि इस पूर्व शाही परिवार का कोई न कोई व्यक्ति राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी में जरूर रहेगा. भले ही वह कांग्रेस सांसद डॉ. कर्ण सिंह हों या उनके बड़े बेटे पीडीपी नेता युवराज विक्रमादित्य सिंह या फिर अब बीजेपी नेता अजातशत्रु.

अजातशत्रु 1996 में पहली बार नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर नगरोटा से विधानसभा में पहुंचे और डॉ. फारुख अब्दुल्ला की सरकार में मंत्री भी बने. 2002 और 2008 में चुनाव हारने के बाद एनसी ने उन्हें एमएलसी बनाया. कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अब्दुल राशिद का कहना है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह अजातशत्रु की व्यक्तिगत इच्छा का मामला है कि वे किस पार्टी में शामिल होते हैं.

Advertisement

महाराजा हरि सिंह के बेटे कर्ण सिंह को 1949 में उनके पिता ने राज प्रतिनिधि‍ नियुक्त किया. इसके बाद उन्हें 1952, 1956 और 1961 में सदर ए रियासत चुना गया. 1964 में कर्ण सिहं को राज्यपाल बनाया गया और इसके तीन साल बाद उन्हें इंदिरा गांधी की कैबिनेट में जगह मिली. 1971 में उधमपुर से चुनाव जीतने के बाद भी वे कैबिनेट मंत्री बने. 1977 में वे उधमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर दोबारा चुने गए.

कर्ण सिंह 1979 में कांग्रेस (एस) के सदस्य के तौर पर चौधरी चरण सिंह की सरकार में शामिल हुए. बाद के सालों में उन्होंने कांग्रेस (यू) भी ज्वाइन की और उधमपुर से जीतते रहे. 1984 में उन्होंने कांग्रेस (यू) से इस्तीफा दे दिया और जम्मू से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर हार का मुंह देखना पड़ा.

1989 में कर्ण सिंह को अमेरिका में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया, लेकिन उन्होंने एक साल बाद ही इस्तीफा दे दिया. 1996 से 1999 तक कर्ण सिंह ने राज्यसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस का प्रतिनिधित्व किया. 1999 में वे एक बार फिर राज्यसभा के लिए चुने गए, लेकिन इस बार उन्होंने कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद से वे कांग्रेस में ही बने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement