scorecardresearch
 

अन्ना हजारे ने 40 साल बाद संभाला स्टीयरिंग, चलाई SUV

क्या आपने अन्ना हजारे को SUV चलाते हुए देखा है? जनलोकपाल आंदोलन की कमान भले ही उनके हाथों से छूट गई हो, लेकिन ड्राइविंग में उनके हाथ अब भी सधे हुए हैं.

Advertisement
X
Anna Hazare
Anna Hazare

क्या आपने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को SUV चलाते हुए देखा है? जनलोकपाल आंदोलन की कमान भले ही उनके हाथों से छूट गई हो, लेकिन ड्राइविंग में उनके हाथ अब भी सधे हुए हैं.

अपनी नई एसयूवी पर अन्ना हजारे 40 साल बाद स्टीयरिंग संभालने का मोह नहीं छोड़ पाए. अन्ना भारतीय सेना में ड्राइवर ही थे. लेकिन सेना की नौकरी छोड़ने के बाद से उन्होंने ड्राइविंग नहीं की थी. लेकिन बुधवार को वह अपनी नई एसयूवी चलाते देखे गए.

अपने गांव रालेगण सिद्धि में वह यादव बाबा मंदिर के छोटे से कमरे से बाहर निकले और नई एसयूवी पर हाथ साफ किया. पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि पहले वह बस से सफर किया करते थे.

उन्होंने बताया कि एक बार बस एक सीधी चढ़ाई वाली जगह पर जाकर रुक गई. ड्राइवर बस को आगे नहीं ले जा पा रहा था. अन्ना ने कहा कि वह बस चलाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन उन्हें बस से उतार दिया गया. लेकिन वह बीते जमाने की बात थी, अब अन्ना के पास अपनी एसयूवी है.

Advertisement
Advertisement