अफ़गानिस्तान में तालिबान के एक हमले में 6 भारतीयों की मौत हो गई है. बीती रात एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर ये हमला हुआ जो सड़कें बनाने का काम करती थी. तालिबान ने भारतीय कंपनियों पर और हमलों की धमकी भी दी है.
ये हमला अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत में हुआ जो पाकिस्तान के वजीरिस्तान से सटा हुआ है. इस हमले में कुल 18 लोग मारे गए हैं, जिनमें कई अफ़्रीकी नागरिक शामिल हैं. इतना ही नहीं, तालिबान ने धमकी भरे अंदाज़ में पर्चे बंटवाए हैं जिनमें और हमलों की चेतावनी दी गई है. पक्तिया पुलिस ने हमले की ख़बर पर मुहर लगा दी है, लेकिन किसी सरकारी एजेंसी ने इस ख़बर की पुष्टि नहीं की है.