भ्रष्टाचार के खिलाफ अलख जगाने निकले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा के काफिले को शुक्रवार को उमरिया जाते समय लगभग 15 मिनट के लिए रोका गया.
पद के भूखे नहीं है आडवाणी, 1995 में बन सकते थे पीएमः उमा
काफिले के रुकने की वजह कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं थी बल्कि आडवाणी के लिए छाछ की खोज थी.
आडवाणी का काफिला शुक्रवार को सतना से मैहर होते हुए उमरिया की ओर आगे बढ़ रहा था, तभी यह काफिला मैहर से लगभग 15 किलोमीटर आगे जाकर अचानक रुक गया.
जब भाजपा की ओर से पत्रकारों को मिले पांच-पांच सौ रुपये
काफिले के रुकते ही हर तरफ हलचल मच गई. तमाम नेताओं से लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य मंत्री एक खास सामना खोजते नजर आए.
आखिर में पता चला कि आडवाणी को छाछ पीनी थी, जो सतना में गाड़ी में रखी गई थी. जब छाछ पीने का समय आया तब उसका कहीं पता नहीं चला. तमाम कोशिशों के बाद छाछ का कैन मिला और वह आडवाणी तक पहुंचा, तब कहीं जाकर काफिला आगे बढ़ा.