scorecardresearch
 

पद के भूखे नहीं है आडवाणी, 1995 में बन सकते थे पीएमः उमा

भारतीय जनता पार्टी में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर जारी खींचतान के बीच पार्टी नेता उमा भारती ने गुरुवार को इशारों-इशारों में आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता दिया. उमा भारती ने कहा, ‘किसी पद के भूखे नहीं है आडवाणी, वो 1995 में बन सकते थे प्रधानमंत्री.

Advertisement
X
उमा भारती
उमा भारती

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर जारी खींचतान के बीच पार्टी नेता उमा भारती ने गुरुवार को इशारों-इशारों में आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता दिया. उमा भारती ने कहा, ‘किसी पद के भूखे नहीं है आडवाणी, वो 1995 में बन सकते थे प्रधानमंत्री.

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

वाराणसी के भारत माता मंदिर में भाजपा की जनसभा को सम्बोधित करते हुए उमा ने कहा, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में आडवाणी जी बहुत सक्षम नेता हैं.’

फोटोः उमा भारती की अनदेखी तस्‍वीरें

मंच पर आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और कलराज मिश्रा जैसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कहा, ‘बाबा विश्वनाथ की धरती काशी से जो भी नेता भ्रष्टाचार की चुनौती को लेकर आगे बढ़ा है, उसने न सिर्फ भ्रष्टाचार का सफाया किया, बल्कि प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा है.’ उमा ने कहा, ‘जिसने शुरू की वाराणसी से भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम वो बना प्रधानमंत्री.’

तस्‍वीरों में देखें लालकृष्‍ण आडवाणी का जीवन

पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का उदाहरण देते हुए भारती ने कहा, ‘सिंह ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ यहीं से यात्रा शुरू की थी और बाद में वह प्रधानमंत्री बने.’

Advertisement

फोटोः लालकृष्‍ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा शुरू | वीडियो देखें

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की वापसी का भरोसा जताते हुए उमा ने कहा कि भाजपा सत्ता में आकर उत्तर प्रदेश का कायाकल्प करेगी. पार्टी किसी भी हालत में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) जैसे दूसरे दलों से गठबंधन नहीं करेगी.

देखिए जब उमा भारती के साथ सोमनाथ मंदिर पहुंचे आडवाणी

उधर, उमा भारती के बयान पर आडवाणी ने सफाई दी है और कहा है कि किसी खास शख्स के फायदे के लिए नहीं है यात्रा. यह रथयात्रा भ्रष्टाचार और देश के लिए है.
देखिए कैसे फिल्‍मी धुनों पर थिरकीं उमा भारती

आडवाणी की रथयात्रा उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश की ओर बढ गई है और अब वो रात सतना में बिताएंगे.

Advertisement
Advertisement