स्वामी विश्वेश तीर्थ ने कहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की है.
स्वामी जी से सलाह लेने पहुंचे थे आडवाणी
बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी ने दिल्ली स्थित पेजावर के स्वामी विश्वेश तीर्थ से मुलाकात की है. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी कमला आडवाणी भी थी. मुलाकात के बाद विश्वेश तीर्थ ने बताया कि आडवाणी ने उनसे सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने की बात कही है. हालांकि आडवाणी के मुताबिक वो पिछले तीन दशक से स्वामी विश्वेश तीर्थ के संपर्क में हैं और सोमवार की मुलाकात में वो स्वामी जी से कुछ सलाह-मशविरे करने के लिए पहुंचे थे.
अभी पार्टी को आडवाणी की जरूरत
साथ ही विश्वेश तीर्थ ने यह भी कहा कि उन्होंने आडवाणी को फिलहाल संन्यास लेने से मना कर दिया. उन्होंने आडवाणी ने कहा कि अभी बीजेपी को उनकी जरूरत है. गौरतलब है कि आम चुनाव में बीजेपी की हार के बाद से ही आडवाणी के किसी बड़े पद पर बने रहने को लेकर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं.
भाजपा ने बयान को नहीं दी तवज्जो
भाजपा ने हालांकि, स्वामी के बयान को अधिक तवज्जो नहीं दी. पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम साधु संतों से आशीर्वाद और सलाह लेने के लिए उनसे मिलते रहते हैं. स्वामीजी के विचार को राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए.’’ गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहन पारिक्कर ने एक सप्ताह पहले ही आडवाणी को पुराना अचार बताते हुए कहा था कि उनकी राजनीतिक पारी कमो बेश पूरी हो चुकी है.