लोजपा सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी गुरू और चेला तथा एक ही सिक्का के दो पहलू हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भाजपा का साथ कभी नहीं छोड़ने का दावा करते हुए पासवान ने कहा कि नीतीश को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह गुजरात में हुए दंगों के लिए जिम्मेवार नरेंद्र मोदी को संप्रदायिक और बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए जिम्मेवार भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को कैसे धर्मनिरपेक्ष मानते हैं.
नीतीश द्वारा आडवाणी को राजग का सम्मानित नेता बताए जाने पर पासवान ने कहा कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस के पूर्व आडवाणी ने पूरे देश में रथ यात्रा निकाली थी जिसके कारण उक्त मस्जिद का विध्वंस हुआ था ऐसे में नीतीश आडवाणी को धर्मनिरपेक्ष कैसे मानते हैं.
उन्होंने दावा किया कि नीतीश के विरोध के बावजूद भाजपा नरेंद्र मोदी को अगला लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करके रहेगी पर वे कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं.
पासवान ने यह भी कहा कि भाजपा वही करेगी जो आरएसएस चाहेगा.