एक्टर आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी जरीना वहाब ने जिया खान की मां राबिया खान के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा करते हुए बंबई हाई कोर्ट में केस दर्ज कराया है. दो दिन पहले ही राबिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने जिया खान खुदकुशी मामले की जांच मुंबई पुलिस से सीबीआई को सौंपी थी.
इसके साथ कोर्ट ने सीबीआई से यह भी कहा कि वह पता लगाए कि यह हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का. पंचोली दंपती के पुत्र सूरज पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है. दंपती की ओर से दायर याचिका पर जस्टिस एस सी गुप्ते ने शुक्रवार को राबिया को नोटिस देने के लिए कहा और मामले की आगे की सुनवाई 9 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी.
राबिया के वकील दिनेश तिवारी ने कहा, 'अब तक हमें कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन हम जानते हैं कि केस दर्ज किया गया है और हम बुधवार (9 जुलाई) को अपना पक्ष रखेंगे.' आदित्य पंचोली, जरीना और उनकी बेटी सना की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि ब्रिटेन की नागरिक राबिया ने ट्विटर पर कलंकति करने वाली, अपमानजनक और अभद्र टिप्पणियां की जिनसे पंचोली परिवार की समाज में बदनामी हुई है.