जिस आदर्श सोसायटी घोटाले के कारण महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की कुर्सी चली गई, जिस आदर्श घोटाले के छींटे महाराष्ट्र के कई पूर्व मुख्यमंत्रियों पर गिरे उस आदर्श सोसायटी की जमीन रक्षा मंत्रालय की है ही नहीं. एक आरटीआई के जवाब में रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उनके पास इस जमीन के मालिकाना हक से जुड़े कोई कागजात मौजूद ही नहीं हैं.
दरअसल आदर्श सोसायटी के सदस्यों का दावा है कि वे पिछले तीन साल से आरटीआई के जरिए यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि यह जमीन रक्षा मंत्रालय की है भी या नहीं. लेकिन पिछले तीन सालों में उन्हें जवाब नहीं मिला. नई सरकार बनने के बाद उन्हें जवाब तो मिला, लेकिन चौंकाने वाला.
रक्षा मंत्रालय से मिले जवाब के बाद आदर्श सोसायटी का दावा है कि उन पर बनाया गया पूरा केस ही गलत है. सोसायटी ने पूर्व आर्मी चीफ और अब बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. सोसायटी का कहना है कि पूर्व आर्मी चीफ दीपक कपूर से बदला लेने के लिए वीके सिंह ने एके एंटनी को आदर्श सोसायटी के बारे में गलत जानकारी दी.
दीपक कपूर ने ही वीके सिंह की जन्मतिथि पर सवाल उठाए थे. इसी का बदला लेने के लिए वीके सिंह ने आदर्श सोसायटी का मामला बनवाया, क्योंकि इस सोसायटी में दीपक कपूर का भी फ्लैट है.