बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने कहा है कि उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनकर खुशी होगी. आमिर ने लोगों से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की. आमिर खान ने कहा, 'अगर मुझे यह जिम्मेदारी दी जाती है, तो मुझे खुशी होगी.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाने के दौरान आमिर खान भी राजपथ पर मौजूद थे. उन्होंने कहा, 'अगर यहां साफ-सफाई होगी, तो कई समस्याएं सुलझ जाएंगी. लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा, जलाशय खुद ब खुद साफ हो जाएंगे. इसलिए मैं लोगों से, प्रत्येक भारतीय से इसमें सहयोग करने की अपील करता हूं.'
आमिर खान ने कहा, 'यह बेहद अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री इसके साथ आगे आए हैं. हमें यह तय करना होगा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से पहले स्वच्छ भारत के सपने को पूरा किया जाए.'
आमिर खान ने कहा कि वे अपने घर की सफाई खुद करते हैं और उनके ऑफिस में बिल्कुल गंदगी नहीं रहती है.