scorecardresearch
 

AAP नेता ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले जताई साजिश की आशंका

आम आदमी पार्टी में चिट्ठीबाजी का सिलसिला खत्म होता नहीं लग रहा. AAP की पंजाब इकाई के नेता अशोक तलवार ने चिट्ठी लिखकर पार्टी के खिलाफ किसी गहरी साजिश की आशंका जाहिर की है. तलवार ने चिट्ठी में उन 5 लोगों का नाम भी लिया है जो उनके हिसाब से पार्टी के खिलाफ षड़यंत्र में शामिल हैं.

Advertisement
X
अशोक तलवार (फाइल फोटो)
अशोक तलवार (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी में चिट्ठीबाजी का सिलसिला खत्म होता नहीं लग रहा. AAP की पंजाब इकाई के नेता अशोक तलवार ने चिट्ठी लिखकर पार्टी के खिलाफ किसी गहरी साजिश की आशंका जाहिर की है. तलवार ने चिट्ठी में उन 5 लोगों का नाम भी लिया है जो उनके हिसाब से पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र में शामिल हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली में 28 मार्च को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. इस बैठक को लेकर काफी गहमागहमी है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद के बजाए कुमार विश्वास को बैठक की अध्यक्षता करने को कहा है. चर्चा है कि इस बैठक में पार्टी के संस्थापक सदस्यों प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

इस बीच अशोक तलवार का दावा है कि उन्हें लगातार अनजान नंबरों से फोन आ रहे हैं. इन फोन कॉल्स में उनसे 28 मार्च से पहले दिल्ली आने को कहा जा रहा है. कॉल करने वालों का दावा है कि पार्टी के 124 से ज्यादा सदस्यों ने  पहले ही दिल्ली आने की हामी भर दी हैं. इतना ही नहीं दिल्ली में रुकने और खाने के प्रबंध का भी दावा किया जा रहा है.

Advertisement

यह रही चिट्ठी

तलवार ने आशंका जताई है कि यह पार्टी के खिलाफ किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है. तलवार ने पांच लोगों के नाम लिए हैं जो उनके मुताबिक इस तरह की खबरें फैला रहे हैं. ये पांच नाम हैं- दीपक पारिख, ज्ञानेंद्र, रोहित तिवारी, राजेश कुमार, विजय सिंह और अमीक अहमद. उन्होंने पार्टी आलाकमान से इस पूरे मामले की जांच करवाने का आग्रह किया है. तलवार ने कहा है कि इस साजिश का खुलासा करना जरूरी था ताकि पार्टी विरोधी लोगों की असलियत सामने आ सके. पार्टी को तोड़ने की ऐसी सभी कोशिशों को नाकाम किया जाना जरूरी है.

AAP ने मानी शिकायत की बात
अशोक तलवार की इस चिट्ठी पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि इस तरह की चिट्ठी आई है. उन्होंने माना कि नेशनल काउंसिल के सदस्यों ने षडयंत्र की आशंका जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शिकायत कर रहे हैं. पता नहीं इनकी क्या योजना है, इस चिट्ठी में साजिश का इशारा है तो आपस के मतभेद को बैठकर सुलझाने की कोशिश है. राष्ट्रीय परिषद में 350 सदस्य हैं. जो भी बैठक में आएगा उसका verification होगा और उन्हें बताया जायेगा की कहां आना है.'

राकेश पारिख ने बुलाई राजस्थान इकाई के नेताओं की बैठक
वैसे चिट्ठी तो पार्टी के राजस्थान इकाई के नेता राकेश पारिख ने भी लिखी है. उन्होंने 27 मार्च को पार्टी की स्थानीय इकाई की बैठक बुलाई है. यानी आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से एक दिन पहले. इस बैठक का मकसद पार्टी के अंदर चल रही गतिविधियों पर चर्चा करना है.

Advertisement
Advertisement