दिल्ली में गायक व संगीतकार कैलाश खेर ने आम आदमी पार्टी के लिए अपनी मधुर आवाज दी, तो अब गोवा में गायक रेमो भी देश की इस सबसे चर्चित पार्टी के लिए वैसा ही कर सकते हैं. रेमो अब AAP के सदस्य बन गए हैं.
गोवा के सबसे लोकप्रिय लोक और पॉप गायक रेमो फर्नांडीस अब AAP के चुनाव चिह्न झाड़ू का प्रचार करेंगे. रेमो ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज के जरिए इस बारे में ऐलान किया.
रेमो एक फोटो में पारंपरिक सफेद टोपी, बाएं हाथ में एक रसीद और दाएं हाथ में झाड़ू पकड़े दिखे. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'मेरे लिए कल एक ऐतिहासिक दिन था. अपनी जिंदगी में पहली बार मैं राजनीति पार्टी में शामिल हुआ हूं, क्योंकि पहली बार मैंने एक राजनीतिक दल पर यकीन किया है और वह आम आदमी पार्टी है.'
मूल रूप से गोवा निवासी रेमो पणजी से 25 किलोमीटर आगे सिओलिम गांव के रहने वाले हैं. उन्हें खास तौर पर उनके कुछ तड़कते-भड़कते बॉलीवुड गीतों के लिए जाना जाता है. AAP की सदस्यता लेने के बाद अब उन्होंने राजनीति में कदम रखा है.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'इससे पहले कि आप सोचें कि इसका मतलब यह है कि मैं राजनीति में चुनाव लड़ने आया हूं, मैं साफ कर दूं कि इसका मतलब यह है कि मैं 10 रुपये की फीस चुकाकर सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता या सदस्य बना हूं. मेरे पास इसकी रसीद भी है.'