आम आदमी पार्टी (AAP) के चुनाव चिन्ह झाड़ू ने दिल्ली की सत्ता हासिल करने में अरविंद केजरीवाल की काफी मदद की. और तो और AAP ने जब चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया तब इसी झाड़ू ने अखबारों और टीवी चैनल्स को अच्छी हेडलाइंस भी दीं.
अब जब इस झाड़ू को 'ट्रेड्स' नाम की वेबसाइट ने सिर्फ 5 रुपये में बेचने का ऐलान किया तो कुछ ही घंटों में इसे हजारों ऑडर मिल गए. कंपनी ने पहले एक हजार लोगों को 5 रुपये में झाड़ू दिए. अब कंपनी 30 रुपये वाला झाड़ू को 19 रुपये में बेच रही है.
वेबसाइट का कहना है कि उनके इस कदम से हजारों लोग दिल्ली में भ्रष्टाचार-विरोधी मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं. वेबसाइट ने लिखा है, 'दिल्ली में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का हिस्सा बनें.'
हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि AAP झाड़ू की इस बिक्री के बारे में जानती है या नहीं. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी ऑनलाइन रिटेलर ने राजनीतिक माहौल को भुनाने की कोशिश हो. इससे पहले पिछले साल सितंबर में प्याज की कीमतें आसमान छूने लगी थीं और दिल्ली सरकार की जमकर आलोचना हो रही थी, तब एक ऑनलाइन कंपनी ने प्याज को बाजार भाव से 80-90 फीसदी कम यानी कि 9 रुपये किलो में बेचना शुरू किया था.