scorecardresearch
 

आखिरकार बिहार में कांग्रेसियों ने थाम ली 'झाड़ू'

लगता है कि दिल्ली में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी से सीखने की जो बात कही थी, उसका असर बिहार में दिखना शुरू हो गया है. विचारों के स्तर पर कांग्रेसी कितना सीख रहे हैं, यह कहना तो मुश्किल है, पर कांग्रेसियों ने हाथ में झाडू जरूर थाम ली है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

लगता है कि दिल्ली में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी से सीखने की जो बात कही थी, उसका असर बिहार में दिखना शुरू हो गया है. विचारों के स्तर पर कांग्रेसी कितना सीख रहे हैं, यह कहना तो मुश्किल है, पर कांग्रेसियों ने हाथ में झाडू जरूर थाम ली है.

दिल्ली में 'झाड़ू' ने 'हाथ' को साफ किया, तो बिहार में 'हाथ' ने 'झाड़ू' को थाम लिया. चौकिए मत, दिल्ली चुनाव के बाद बिहार के कांग्रेसियों ने सचमुच हाथ में झाड़ू थाम ली है. इससे पहले कि आम आदमी पार्टी झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरती, कांग्रेसी पहले ही झाड़ू थामकर उतर आए हैं.

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज्य में अनूठा प्रयोग कर रहे हैं. हर हफ्ते रविवार को कांग्रेसियों की टोली सड़कों पर उतर रही है और सड़कों को साफ करने का बीड़ा उठा रही है. यही है बिहार कांग्रेस की नई मुहिम.

यह देखने में अनूठा है, क्योंकि सालों से किसी ने कांग्रेस को सड़कों पर नहीं देखा. हालांकि कांग्रेसियों की यह मुहिम प्रदेश में 'फोटो सेशन' ज्यादा लग रहा है और मुहिम कम, पर इसने बिहार में कांग्रेस को सुर्खियों में रहने का मौका जरूर दे दिया है. प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक, झाड़ू से सड़क साफ करके वे लोग असल राजनीति पर उतर आए हैं.

Advertisement
Advertisement