दिल्ली में आप पार्टी ने दिल्लीवासियों का दिल क्या जीता, उसकी धमक बिहार के दरभंगा में भी दिखाई देने लगी. एक नेता में तो ऐसी बेचैनी बढ़ी की वह AAP पार्टी की कुछ चीजें अपने ऊपर लागू भी करने लगे.
दरभंगा जिले के हायाघाट से बीजेपी के विधायक अमरनाथ गामी ने आप पार्टी से सीख लेते हुए ना सिर्फ अपने सुरक्षा गार्ड को वापस कर दिया बल्कि अपने क्षेत्र भ्रमण में भी वे बड़ी गाड़ी छोड़ मोटरसाइकल से ही निकलने लगे हैं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को भी नसीहत देते हुए कहा कि जनता अब सिर्फ घोषणा पर ही नहीं बल्कि नेता को काम करते देखना चाहती है.
गामी अब सादगी से ही लोगों के बीच जाएंगे और कोइ भी दिखावा नहीं करेंगे. हलांकि गामी केजरीवाल से प्रेरित होने की बात से इनकार करते हुए कहते हैं कि वे जनता के मिजाज़ को देखते हुए ऐसा कर रहे हैं.