आम आदमी पार्टी (आप) की नेता शजिया इल्मी ने गाजियाबाद सीट से पर्चा भरने के दौरान दायर हलफनामे में बताया है कि उनपर 59,000 रुपये का बिजली बिल बकाया है. उनकी कुल संपत्ति 4.42 करोड़ रुपये की है.
हलफनामे के अनुसार, उनके पति साजिद मलिक 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. पत्रकार से नेता बनी शाजिया दिल्ली में हुए बिजली के लिए आंदोलन के दौरान बहुत मुखर रही थीं.
पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान शाजिया ने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 4.39 करोड़ रुपये बतायी थी. तब से अब तक उनकी संपत्ति में तीन लाख रुपये की वृद्धि हुई है.