मनीष सिसौदिया की तरह शाजिया इल्मी भी पेशे से पत्रकार रही हैं. वह कई न्यूज चैनलों और अखबारों से जुड़ी रहीं.
आरके पुरम सीट से चुनाव लड़ रहीं शाजिया भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई से उसके शुरुआती दौर से ही जुड़ी हैं. जनलोकपाल आंदोलन में भी उनकी भूमिका रही. इसके अलावा, वह आम आदमी पार्टी की सबसे अमीर प्रत्याशी भी हैं. उनके पास करीब 32 करोड़ रुपये की संपत्ति है.