scorecardresearch
 

अनुराग ने किया ट्वीट, AAP अब कर रही है असंसदीय शब्‍दों का इस्‍तेमाल

भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्‍यक्ष और सांसद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि वो अब गाली गलौज पर उतर आई है.

Advertisement
X
अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर

भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्‍यक्ष और सांसद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि वो अब गाली गलौज पर उतर आई है.

अनुराग ने ट्वीट कर कहा कि आम आदमी पार्टी की बयानों की प्रतिक्रिया की भाषा आपत्तिजनक हो चुकी है. आजकल वह असंसदीय शब्‍दों का इस्‍तेमाल करने लगी है. इसके अलावा वह लोगों को दिग्‍भ्रमित कर उनमें कभी न हकीकत में बदलने वाली आकांक्षाएं पैदा कर रही है. पार्टी में कोई ही सिस्‍टम ही नहीं है. अनुराग का यह ट्वीट पार्टी की ओर से हाल में बीजेपी पर निशाना साधने की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है.

उधर, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) को लालपानी क्रिकेट अकादमी मामले में कोर्ट ने राहत दे दी है. शिमला की जिला व सत्र अदालत ने अकादमी को गिराने के शिमला नगर निगम के आदेशों पर रोक लगा दी है. नगर निगम आयुक्त की अदालत ने पिछले हफ्ते अकादमी को अवैध बताते हुए इसे गिराने के आदेश दिए थे. हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन को एक सप्ताह के भीतर अकादमी को गिराने को कहा गया था.

Advertisement
Advertisement